स्मार्टफोन आज के जमाने की सबसे बड़ी जरूरत बन गया है. माबाइल फोन इस्तेमाल करने वाले अधिकांश लोग स्मार्टफोन का इसतेमाल कर रहे हैं. इन फोन से आप बातचीत करने अलावा सोशल मीडिया और अपना बैंक अकाउंट मैनेज करते हैं.
यूपीआई के जरिए लोग रोजाना खूब लेनदेन भी करते रहते हैं. स्मार्टफोन के बढ़ते इस्तेमाल के बीच हैकर्स और ठग लोगों को इसी के जरिए खूब चूना भी लगा रहे हैं. बढ़ते ऑनलाइन फ्रॉड के बीच इन फोन का इस्तेमाल बहुत ही सावधानीपूर्वक करना चाहिए.
इस समय एक नया वायरस मार्केट में आया है, ये वायरस बेहद ही खतरनाक है, ये ना सिर्फ आपके फोन का ओटीपी चुरा सकता है बल्कि स्क्रीन रिकॉर्डिंग की मदद से आपका बैंक अकाउंट भी खाली कर सकता है.
गूगल द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक एक करोड़ से अधिक स्मार्टफोन में ये वायरस पहुंच चुका है. इस नए वायरस का नाम नेक्रो ट्रोजन है जिसका अलर्ट कैस्परस्की ने जारी किया है.
कैस्परस्की का कहना है कि एक करोड़ से अधिक लोगों ने इस खतरनाक मैलवेयर को अपने फोन में डाउनलोड कर लिया है. वो लोग जो अनऑफीशियल सोर्स के जरिए एप्लकेशन को उाउनलोड करते हैं वो इसकी जद में बहुत जल्दी आ जाते हैं. इतना ही नहीं बल्कि गूगल प्ले स्टोर पर भी कई ऐसे एप्स मौजूद हैं जिनके जरिएये वायरस आपके फोन में खुद ब खुद इंस्टॉल हो जाता है.
ये खतरनाक वायरस यूजर की इजाजत के बिना आपके फोन से ओटीपी चोरी कर सकता है. इतना ही नहीं बल्कि स्क्रीन रिकॉर्डिंग की मदद से ये आपके फोन का पासवर्ड, आईडी, बैंक अकाउंट समेत कई जरूरी चीजों तक पहुंच बना सकता है. इससे बचने के लिए आपको सिर्फ ऑफीशियल सोर्स से ही एप्स को डाउनलोड करना होगा. अगर आपके फोन में गैर जरूरी परमिशन है तो उसे बंद कर दें.