यूपी के बिजनौर में तीन नेशनल हाईवे बनाए जा रहे हैं. तीनों नेशनल हाईवे में 195 गांवों की जमीन खरीदी गई है. मुआवजे के तौर पर मिलने वाली राशि से किसान मालामाल हुए हैं और उनके लाइफस्टाइल में बड़ा बदलाव आया है. किसान आज शानदार कोठियों में निवास कर रहे हैं तो वहीं लग्जरी गाड़ियों में परिवार के साथ घूम रहे हैं.

नेशनल हाईवे से 195 गांवों के लोगों की बदली किस्मत

जिले में 3 नेशनल हाईवे का निर्माण चल रहा है. यूपी के बिजनौर जिले में बन रहे तीन हाईवे में जिले के लोगों को करीब 1454 करोड़ की जमीन खरीदी गई है. इसमें अब तक किसानों को 1325 करोड़ का मुआवजा मिल चुका है और करीब 129 करोड़ रुपये किसानों को मिलना बाकी है. तीनों नेशनल हाईवे में 195 गांवों की भूमि खरीदी गई है. मुआवजे के पैसे से किसान मालामाल हो गए हैं.

नेशनल हाईवे

ऐसे में उनके लाइफस्टाइल में बड़ा बदलाव आया है. बिजनौर में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग 74(हरिद्वार से काशीपुर) तक, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग (पानीपत खटीमा मार्ग नगीना सेक्शन) और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग 119(मेरठ से नजीबाबाद) का निर्माण चल रहा है.

नेशनल हाईवे

जिले में NH 74 के लिए 355.0030 हेक्टेयर भूमि तथा हाईवे 119 मेरठ से नजीबाबाद के निर्माण को 298.7549 हेक्टेयर और NH 709 के लिए 13.5656 हेक्टेय़र भूमि तथा NH 119 मेरठ से नजीबाबाद के निर्माण को 298.7549 हेक्टेयर भूमि खरीदी गई है.

नेशनल हाईवे

जिले में नेशनल हाईवे 74 के लिए 114 गावों की जमीन 710 करोड़ में खरीदी गई और किसानों को 676 करोड़ का मुआवजा अब तक मिल चुका है.

ये भी देखें: AC Bus Fare Discount: यूपी की बसों में सफर करने वालों की हो गई मौज, अचानक कम हो गया इतना किराया!