उत्तर प्रदेश के भदोही से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर भाजपा सांसद की ओर रखी गई पार्टी में मटन की बोटियों को लेकर जूतम पैजार हो गई. बोटी की जगह सिर्फ ग्रेवी मिलने से युवक भड़क उठा और उसने जमकर बवाल काटा. बाद में सांसद कार्यालय की तरफ से पूरे मामले पर सफाई भी दी गई है.

मामले ये है कि यूपी के भदोही से बीजेपी सांसद विनोद बिंद के मिर्जापुर स्थित कार्यालय पर बीती रात मटन पार्टी का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में आसपास के गांव के के लगभग 250 लोग शामिल हुए थे.

सभी कार्यालय के अंदर बैठकर आराम से बोटियों का लुत्फ ले रहे थे. सबकुछ सामान्य चल रहा था लेकिन अचानक वहां का माहौल उस वक्त बदल गया जब बीजेपी सांसद के ड्राइवर के भाई ने पार्टी में पहुंचे युवक को बोटी की जगह सिर्फ ग्रेवी परोस दी.

बिना बोटी के ग्रेवी देखकर वो युवक भड़क गया और हंगामा खड़ा कर दिया. आरोप है कि उस युवक ने अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए हंगामा करने लगा. जब उसका विरोध किया गया तो वो मारपीट पर उतारू हो गया.

देखते ही देखते सांसद महोदय की मटन पार्टी अखाड़े में तब्दील हो गई. यहां जमकर लात घूंसे चलने लगे. मारपीट होती देख वहां बैठे लोग अपनी-अपनी प्लेटे लिए भाग खड़े हुए.

वहां मोजूद लोगों के मुताबिक बवाल तब शुरू हुआ जब लोग पंगत में बैठे मटन का स्वाद ले रहे थे और एक युवक ने अभद्रता शुरू कर दी. बाद में किसी तरह समझा-बुझा कर मामले को शांत किया गया.

इस पूरी घटना पर बीजेपी सांसद के कार्यालय प्रभारी उमाशंकर बिंद ने बताया कि रात में शराब के नशे में पड़ोसी गांव के कुछ लोग आपस में भिड़ गए थे. यहां पर ऐसी कोई बात नहीं हुई. यहां पर सब लोग आए और आराम से खाना खाने के बाद अपने-अपने घर चले गए. यहां पर कोई विवाद नहीं हुआ.