देश के दो राज्य झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान पूरा हो चुका है. मतदान के बाद एग्जिट पोल और सट्टा बाजार में अनुमानित नतीजे पेश किए जा रहे हैं. सबकी निगाह इस पर टिकी हुई है कि महाराष्ट्र में इस बार किसकी सरकार बनेगी.

इसे लेकर मुंबई और फलोदी सट्टा बाजार का अनुमान भी सामने आ गया है. मुंबई सट्टा बाजार का अनुमान है कि राज्य में एक बार फिर से महायुति गठबंधन की सरकार बन सकती है.

सटोरियों का मानना है कि महाराष्ट्र में बीजेपी 90-95 सीटें जीतकर सबसे बड़ा दल बन सकती है. वहीं उसकी सहयोगी पार्टी एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 3 से 40 सीटें और एनसीपी अजित पवार गुट को 10 से 15 सीटें मिलने का अनुमान है.

फलोदी सट्टा बाजार की बात करें तो यहां भी महायुति गठबंधन की बढ़त बताई जा रही है. हालांकि इसमें महाविकास अघाड़ी को अच्छी फाइट में दिखाया जा रहा है.

फलोदी सट्टा बाजार का कहना है कि राज्य की 288 विधानसभा सीटों में महायुति गठबंधन को 144 से 152 सीटें मिल सकती हैं. इस अनुमान के मुताबिक महायुति गठबंधन सरकार बनाता दिखाई दे रहा है.

फलोदी सट्टा बाजार के अनुमान के मुताबिक दोनों गठबंधनों के बीच 12 से लेकर 20 सीटों का अंतर देखा जा रहा है. इस हिसाब से महाराष्ट्र में ऊंट किस करवट बैठेगा इसका सटीक अनुमान लगाना बेहद ही मुश्किल है.

फलोदी सट्टा बाजार का अनुमान मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर भी लगा हुआ है. इसके मुताबिक भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सीएम बनने की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं, उनपर 57 पैसे का भाव लगाया गया है.

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित होंगे. इस दिन ये तय होगा कि राज्य में अगले 5 साल के लिए किसकी सरकार बनती है.