Multibagger Stock Bonus: शेयर बाजार की दुनिया अपने आप में अजीबोगरीब है, इसमें कोई बन जाता है तो कोई खास भी हो जाता है. ऐसे ही शेयर बाजार में लिस्टेड एक कंपनी अपने निवेशकों को 1:5 के अनुपात में बोनस शेयर देने जा रही है. इसका मतलब ये है कि हर पांच शेयर के बदले में एक शेयर कंपनी की ओर से मुफ्त में दिया जाएगा. जिसके लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर लिया गया है.
Multibagger Stock Bonus
रिकॉर्ड डेट के बाद इसके शेयर(Multibagger Stock Bonus) खीरदने वाले निवेशकों को इसका लाभ नहीं मिलेगा. बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 3 जनवरी 2025 तय किया गया है. कंपनी की ओर से गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग और अचल संपत्तियों को किराए पर देने का बिजनेस करती है. सीनिक एक्सपोर्ट्स ने बोनस शेयर बांटने का ऐलान 20 नवंबर 2024 को किया था, शुक्रवार, 27 दिसंबर को बीएसई पर शेयर की कीमत 5 प्रतिशत अपर सर्किट के साथ 1352.80 रुपये थे. कंपनी का मार्केट कैप 450 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
पिछले पांच सालों में शेयर ने बनाया करोड़पतिः
इस शेयर के इतिहास को अगर खंगाला जाए तो सीनिक एक्सपोर्ट्स के शेयरों ने निवेशकों को मल्टीबैगर(Multibagger Stock Bonus) रिटर्न दिया है. BSE डाटा के मुताबिक पिछले इस साल में इस शेयर ने 1177 फीसदी की छलांग लगाई है, जबकि 2 साल में 5872 प्रतिशत और 5 साल में लगभग 19853 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है. इस दौरान शेयर में निवेश करने वाले लोग मालामाल हो चुके हैं.
महज कुछ ही समय में बने 1 लाख 2 करोड़ः
अगर किसी ने इस स्टॉक में 5 साल पहले 1 लाख रुपये लगाए होंगे तो उसके 1 लाख रुपये अभी तक 1.98 करोड़ रुपये हो चुके होते. इसी तरह अगर 1 लाख रुपये 1 साल पहले लगाए होते तो अभी तक 1 लाख रुपये करीब 12 लाख रुपये हो जाते. वहीं अगर किसी ने पांच साल पहले 50 हजार रुपये होते तो उसके 50 हजार रुपये अभी तक करीब 1 करोड़ रुपये होते.
कंपनी के प्रमोटर्स के पास कितनी हिस्सेदारीः
कंपनी के शेयर होल्डर्स पैटर्न को देखें तो सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास इस कंपनी में 64.54 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी. लेकिन 6 महीने में ही सीनिक एक्सपोर्ट्स का शेयर 90 प्रतिशत और केवल एक सप्ताह में 5 प्रतिशत चढ़ा है. सीनिक एक्सपोर्ट्स का जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा 4.92 करोड़ रुपये रहा. अप्रैल-जून 2024 में ये 3.81 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2024 में 57 लाख रुपये दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: Realiance Jio ले आया जबर्दस्त प्लान, कम कीमत में देता है स्पेशल फायदे, जानें लाभ के बारे में