आज के समय में MOTOROLA कंपनी के स्मार्टफोन लोग काफी पसंद कर रहे है. यह फोन अपने लुक और पर्फार्मेंस के कारण लोगों के दिलों को आसानी से जीत लेते है. जिसके कारण इन फोन की बिक्री काफी ज्यादा बढ़ गई है. एक बार फिर हाल ही में कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया स्मार्टफोन मार्केट में लांच किया है. यह स्मार्टफोन दो वैरियंट में लांच किया गया है. अगर आप भी मोटोरोला का फोन लेने की सोच रहे है तो यह खबर आपके लिए है.
Motorola G15 Smartphone specifications:
टिपस्टप सुधांशु अंबोरे ने बताया कि Motorola G15 में 4GB रैम और 128GB वाले मॉडल की कीमत लगभग 140 यूरो (12,732.75 रुपये) हो सकती है. लेकिन इसके 4GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ यह स्मार्टफोन 170 यूरो ( 15,461.19 रुपये) होने वाला है. 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले मोटो G15 मॉडल की कीमत 200 यूरो (लगभग 18,189.64 रुपये) हो सकती है बता दें कि ये दोनों फोन पिछले महीने ही यूरोप में लांच किए गए है.
Motorola G15 smartphone display and refresh rate:
इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें आपको 6.56 इंच की बड़ी डिस्प्ले, 1080 x 1920 पिक्सेल रेजोलूशन और 90 Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है. इन फोन का डिस्प्ले 600 निट्स ब्राइट्नेस का है इसी के साथ ही 16M रंगो को देखने के लिए IPS स्क्रीन है.
Motorola G15 smartphone camera:
Motorola G15 में आपको डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलने वाला है. जिसमें 64 MP का वाइड एंगल और 2 MP का dept sensor दिया गया है. इसी के साथ कैमरे से रिकॉर्डिंग के लिए 1080p @ 30fps FHD के साथ LED फ्लैश भी दिया गया है. इस फोन के फ्रांट कैमरे की बात करे तो 16MP f/2 (wide angle) जिसमें आप फोटोऔर वीडियो रिकॉर्डिंग 1080p @ 30fps FHD तक कर सकते है.
Motorola G15 smartphone battery:
Motorola G15 में 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसको आप दो दिन आराम से चला सकते है. इसी के साथ ही बैटरी को चार्ज करने के लिए आपको 33 वाट का फास्ट चार्ज भी दिया गया है.
Mtorola G15 smartphone performance:
Mtorola G15 में अच्छी performance और तगड़ी गेमिंग के लिए ऑक्टा-कोर चीप सेट दिया गया है जो फोन को चलाने में एक बेहतरीन फील देना वाला है.