Motorola edge 50 pro-फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल चल रही है. सेल में ग्राहकों को लुभावने ऑफर्स दिए जा रहे है. इस समय अगर आपको मोबाइल खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये समय आपके लिए सही है. सेल में अगर मोबाइल सेक्शन की बात करें तो यहां पर एक से बढ़कर एक डील दी जा रही है.
इस बीच अगर बेस्ट ऑफर की बात की जाए तो ग्राहक यहां से MOTOROLA EDGE 50 PRO के 12+256 GB को 6 हजार सस्ते में ले सकते हैं. MOTOROLA EDGE 50 PRO फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल के दौरान 29,999 रुपये की किफायती कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है. गौरतलब है कि इस मॉडल को भारत में 35,999 रुपये में लांच किया था.
फीचर्स और बैटरीः
MOTOROLA EDGE 50 PRO में 6.7 इंच का 1.5K POLED डिस्प्ले मिलता है, जो 144HZ रिफ्रेश रेट के साथ आता है. नया MOTOROLA EDGE 50 PRO स्नैवपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर से लैस है. ये 12 GB रैम और 256 GB स्टोरेज सपोर्ट के साथ आता है, जिसे रैम बूस्ट की मदद से बढ़ाया जा सकता है.
MOTOROLA EDGE 50 PRO में ऑल-पिक्सल फोकस और OIS के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाता है. इसके ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 13 MP KE का अल्ट्रा-वाइड+मैक्रोविजन सेंसर और OIS के साथ 10MP का टेलीफोटो कैमरा भी शामिल किया गया है.
फ्रंट कैमरे में हाई RESOLATION सेल्फी के लिए क्वाड पिक्सल के साथ 50MP सेंसर शामिल हैं. इस फोन में 5000MAH की बैटरी मिलती है. ये 125W टर्बोपावर चार्जिंग के लिए सपोर्ट देता है और कंपनी ने 50w वायरलेस चार्जिंग तकनीक और 10w वायरलैस पावर शेयरिंग के लिए भी सपोर्ट दिया है.