भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को तेलंगाना सरकार की ओर से बड़ा सम्मान देते हुए उन्हें उप पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. एक तरफ वो डीएसपी बने तो दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज में उनका चयन भी हो गया. तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक ने सिराज को डीएसपी पद के लिए नियुक्त किया. उन्होंने अपना पदभार भी ग्रहण कर लिया है.

भारत के लिए आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी 2024 जीतने के बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंता रेड्डी ने मोहम्मद सिराज को सरकारी नौकरी और जमीन का एक प्लॉट आवंटित करने का आदेश दिया था. तेलंगाना सरकार सिराज से पहले विश्व चैंपियन मुक्केबाज निकहत जरीन को भी सरकारी नौकरी दे चुकी है.

डीएसपी का पद देने पर सरकार की ओर से कहा गया कि भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज को तेलंगाना का डीएसपी नियुक्त किया गया है, जो उनकी क्रिकेट उपलब्धियों और राज्य के प्रति समर्पण का सम्मान करते हैं. वो अपने नए पद के साथ कई लोगों को प्रेरति करते हुए अपना क्रिकेट करियर जारी रखेंगे.

मीडिया रिपोट्स के मुताबिक तेलंगाना पुलिस में डीएसपी का पे स्केल 58850 से लेकर 137050 रूपये तक है. इसके अलावा उन्हें घर बनाने के लिए हैदराबाद में 600 वर्ग गज का प्लॉट भी दिया गया है. मोहम्मद सिराज से पहले तीन और क्रिकेटरों को ये सम्मान मिल चुका है.

इससे पहले पंजाब सरकार ने मशहूर ऑफ स्पिनर गेंदबाज हरभजन सिंह को पंजाब पुलिस में डीएसपी बनाया था. वर्तमान में वो आम आदमी पार्टी की ओर से राज्यसभा सांसद हैं और उन्होंने पुलिस की नौकरी से इस्तीफा दे दिया है.

हरभजन के अलावा जोगिंदर शर्मा को भी हरियाणा पुलिस में डीएसपी का पद मिल चुका है. जोगिंदर ने साल 2007 में टी 20 विश्व कप के फाइनल मैच में शानदार गेंदबाजी कर भारत को पहली बार टी 20 का वर्ल्ड चैंपियन बनाया था. वो अभी भी पुलिस में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

इसके अलावा भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत सिंह को भी पंजाब पुलिस में डीएसपी के पद पर नियुक्त किया गया है.