त्यौहारी सीजन से पहले केंद्र की मोदी सरकार ने ई बाइक या स्कूटर खरीदने वाले लोगों के लिए एक ऐसे ऑफर का एलान कर दिया है जिससे ई वाहनों की बिक्री में तेज उछाल आने की पूरी संभावना है. अगर आप ई वाहन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपको इसका बड़ा फायदा मिल सकता है.

इसके लिए आपको दिवाली या होली ऑफर के भरोसे रहने की जरूरत भी नहीं है बल्कि अगले एक साल तक कभी भी आप इन वाहनों को खरीदते हैं तो आपको इसका फायदा मिलेगा ही मिलेगा. मोदी सरकार ने 10900 करोड़ रूपये के परिव्यय के साथ पीएम ई ड्राइव योजना की शुरूआत की है.

इस योजना का मकसद भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद को बढ़ावा देना, चार्जिंग स्टेशन की स्थापना करना और ईवी निर्माण के लिए पारस्थितिकी तंत्र को लागू करना है. ये योजना एक अक्टूर 2024 से 31 मार्च 2026 तक लागू रहेगी. इसके तहत पहले साल आपको पूरी छूट मिलेगी जबकि दूसरे साल में ये आधी हो जाएगी.

योजना की शुरूआत करते हुए केंद्र सरकार के भारी उद्योग मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव हनीफ कुरैशी ने बताया कि पूरी प्रक्रिया को सहज बनाने के लिए एक मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किया जाएगा. इसके जरिए योजना के तहत सब्सिडी प्राप्त करने के लिए ई वाउचर बनाया जा सकेगा. एक आधार से केवल एक वाहन खरीदने की अनुमति मिलेगी.

वाहन बिकने के बाद ई वाउचर तैयार किया जाएगा और सब्सिडी आपको मिल जाएगी. उन्होंने बताया कि पीएम ई-ड्राइव योजना के तहत परीक्षण सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए 780 करोड़ रुपये तय किए गए हैं. इसमें ई-2डब्ल्यू, ई-3डब्ल्यू, ई-एम्बुलेंस, ई-ट्रक और अन्य ईवी को प्रोत्साहित करने के लिए 3,679 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी गई है.

योजना के तहत 24.79 लाख इलेक्ट्रिक दोपहिया (ई-2डब्ल्यू), 3.16 लाख इलेक्ट्रिक तिपहिया (ई-3डब्ल्यू) और 14,028 ई-बसों को सब्सिडी मिलेगी. ई-रिक्शा सहित तिपहिया वाहनों को पहले साल में 25,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी, जिसे दूसरे वर्ष में आधा करके 12,500 रुपये कर दिया जाएगा.