प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में गुरूवार को केंद्रीय कैबिनेट की अहम बैठक हुई. इस बैठक में कई बड़े और महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. दीपावली से पहले जहां एक ओर किसानों की आय को बढ़ाने के लिए दो बड़ी योजनाओं को मंजूरी दी गई वहीं भारतीय रेलवे के कर्मचारियों के लिए बोनस देने का भी फैसला लिया गया.

बैठक में लिए गए फैसलों की विस्तृत जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि देश के अन्नदाताओं के लिए पीएम राष्ट्रीय कृषि विकास योजना और कृषोन्ति योजना लागू की जा रही है. इसके लिए 01 लाख 01 हजार 321 करोड़ रूपये का बजट भी तय कर दिया गया है. दोनों के अंतर्गत 9-9 योजनाएं शामिल की गई हैं.

इन योजनाओं को राज्य सरकारों के माध्यम से लागू किया जाएगा. इसके अलावा रेलवे कर्मचारियों को बोनस देने का भी फैसला लिया गया. केंद्रीय कैबिनेट ने 11 लाख 72 हजार 240 रेलवे कर्मचारियों को 78 दिन के बोनस के लिए 2028.75 करोड़ के भुगतान को मंजूरी भी दी. ये राशि विभिन्न श्रेणियों के रेलवे कर्मचारियों को दिया जाएगा.

अश्विनी वैष्णव ने बताया कि आज चेन्नई में मेट्रो के दूसरे फेज को भी मंजूरी दे गई है. इसपर 63 हजार 246 करोड़ रूपये खर्च होंगे. से फेज 119 किलोमीटर लंबा होगा और इसमें 120 मेट्रो स्टेशन होंगे. इसके निर्माण के लिए केंद्र और राज्य सरकार की बराबर से हिस्सेदारी होगी.

इसके अलावा 5 भाषाओं को क्लासिकल भाषा का दर्जा दिया इनमें मराठी, पाली, प्राकृत, असमिया और बंगाली भाषा शामिल है. इससे पहले तमिल, संस्कृत, कन्नड, मलयालम, ओड़िया को क्लासिकल भाषा का दर्जा मिला हुआ था.