उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर में सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म मेटा के अलर्ट के बाद UP पुलिस ने एक युवक की जान बचा ली. दरअसल, शाहजहाँपुर में 24 साल के एक युवक ने नींद की गोलियाँ खाकर खुद की जान लेने की कोशिश की. यह सब युवक ने इंस्टाग्राम पर लाइव करते हुए किया. युवक की इस ऐक्टिविटी को समझकर सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म मेटा ने तुरंत UP पुलिस को अलर्ट भेज दिया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई से युवक की जान बचा ली.

पुलिस ने 12 मिनट के अंदर 9 किलोमीटर दूर गांव में पहुँचकर युवक को अस्पताल पहुँचाया. मेटा और UP पुलिस की सतर्कता ने युवक की जान बचा ली. पुलिस को सूचना रात 11 बजकर 5 मिनट पर मिली थी.
मामला शाहजहाँपुर के भूड़िया गांव का है. 24 साल के युवक ने गुरुवार रात इंस्टाग्राम पर लाइव किया और नींद की गोलियां खाते हुए बात करने लगा. इस वीडियो को लेकर मेटा के सोशल मीडिया सेंटर ने अलर्ट दिया और तुरंत यूपी पुलिस मुख्यालय को मामले के बारे में सूचना दी.
मेटा ने वीडियो और लोकेशन के साथ अलर्ट रात 11 बजकर 5 मिनट पर पुलिस को भेजा. जिसके बाद पुलिस मुख्यालय की ओर से शाहजहाँपुर पुलिस को यह सूचना 11 बजकर 17 मिनट पर मिली. सूचना मिलते ही स्थानीय कटरा पुलिस ऐक्शन में आयी और पुलिस टीम 9 किलोमीटर दूर भूड़िया गांव महज़ 12 मिनट में पहुँच गई.
एसपी राजेश एस ने बताया की गूगल ने इस रूट के लिए 16 मिनट का अनुमान दिया था, लेकिन हमारी टीम इससे पहले ही पहुंच गई. पुलिस ने मौक़े पर युवक को बेहोशी की हालत में पाया. तुरंत कटरा सामदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जया गया. जहां समय पर इलाज के बाद उसे बचा लिया गया. इलाज के बाद युवक की अस्पताल से छुट्टी कर दी गई.