Mercedes G580: मर्सिडीज-बेंज की इलेक्ट्रिक कार G-Class इंडियन मार्केट में लॉन्च हो गई हैं. इस कार प्रोडक्शन भारत में ही किया गया हैं. मर्सिडीज ने अपनी नई कार G580 को EQ टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया हैं. भारत में शामिल ऑफ-रोडर गाड़ियों की लिस्ट में अब ये गाड़ी भी अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं.
ये ऐसी पहली ऑफ-रोडर गाड़ी है, जिसे इलेक्ट्रिक वेरिएंट में लाया गया है. मर्सिडीज की इस कार में चारों पहियों के साथ एक-एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी है.
Mercedes G580 का लुक और डिजाइन :
मर्सिडीज जी 580 अभी भी अपने इंजन ट्विन और शानदार बिट्स से कई स्टाइलिंग एलिमेंट्स को शामिल करने में कामयाब है जो अन्य टॉप-एंड मर्सिडीज ईवी पर आम हैं. उदाहरण के लिए, जी 580 बॉक्सी आकार को बनाए रखता है लेकिन अब एफिशिएंसी और परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए एयरोडायनामिक ऑप्टिमाइज्ड पहिए मिलते हैं.
बाहर से पीछे के डिजाइन को एसयूवी के लुक को बेहतर बनाने के लिए थोड़ा सा बदला गया है. चूंकि यह एक दमदार ऑफ-रोड वाहन है, इसलिए जी 580 के चारों ओर कई प्रोटेक्टिव स्ट्रिप दिए गए हैं.
Mercedes G580 ऑफ-रोड स्पेसिफिकेशन :
ऑल-इलेक्ट्रिक मर्सिडीज जी वैगन में 850 मिमी तक पानी में उतरने की क्षमता है. और यह दावा करती है कि यह 35 डिग्री तक के अधिकतम झुकाव वाले कोण पर भी स्थिर रहती है, जो 70 प्रतिशत ढलान के बराबर है.
यह 45 डिग्री के ढलान पर भी चढ़ सकती है और इसमें 20.3 डिग्री का रैंप एंगल, 30.7 डिग्री का रियर एंगल और 32 डिग्री का एप्रोच एंगल है. 250 मिमी के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ, जी 580 अभी भी सबसे ऊंची एसयूवी में से एक है.
Mercedes G580 इलेक्ट्रिक EQ की रेंज :
मर्सिडीज-बेंज की इस नई इलेक्ट्रिक कार में 116 kWh यूनिट का बैटरी पैक लगा है. इस बैटरी पैक के साथ ये कार 470 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है. G580 से मिलने वाली पावर की बात करें तो इसके 587 hp की पावर मिलती है और 1165 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. इस गाड़ी में इंडिपेंडेंट फ्रंट सस्पेंशन लगा है. साथ ही लो रेंज गियर बॉक्स भी दिया गया है.
मर्सिडीज की ये इलेक्ट्रिक कार 850 mm तक पानी से भरी जगह पर भी दौड़ सकती है, जोकि रेगुलर G-Class की तुलना में काफी ज्यादा है. इसके अलावा इस गाड़ी में G-टर्न का मिलना है, जिसका मतलब ये है कि ये गाड़ी अपने पहियों पर घूम सकती है. इस कार में ऑफ-रोड फंक्शन ज्यादा दिए गए हैं.
Mercedes के लिए भारत बड़ा बाजार :
इन सबके बीच आपको बता दें कि मर्सिडीज-बेंज ने भारत में 2024 में अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की. कंपनी ने पिछले साल रेकॉर्ड 19,565 नई कारें बेचीं, जो कि 2023 के मुकाबले 12.4% ज्यादा है. कंपनी ने इलेक्ट्रिक वाहनों और टॉप एंड वीइकल की बिक्री में उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखी.
इस साल, यानी 2025 में 8 नए मॉडल और 20 नए लग्जरी टचपॉइंट लॉन्च किए जाएंगे. मर्सिडीज अब भारत में 2 लाख कारें बेच चुकी है. इनमें से आधी पिछले 6 वर्षों में ही बिकी हैं.
यह भी पढ़े : https://akhbaartimes.com/hmpv/