जेल में बंद कुख्यात गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम इस समय काफी चर्चा में है. सिद्धू मूसेवाला के बाद हाल ही में मुंबई में हुई बाब सिद्दीकी की हत्या के पीछे भी इसी गैंगेस्टर का हाथ माना जा रहा है. इसने मशूहर फिल्म अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी है.
यही वजह है कि इस यंग गैंगेस्टर को कुछ लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर तमाम लोग इसकी तस्वीर लगाकर तारीफ भरे पोस्ट भी कर रहे हैं. लॉरेंस की इसी लोकप्रियता का फायदा उठाते हुए ऑनलाइन शापिंग एप मीशो ने उसकी तस्वीर वाली टी शर्ट को बेचना शुरू कर दिया था.
जैसे ही इसकी जानकारी लोगों तक पहुंची उनका गुस्सा फूट पड़ा ओर लोगों ने मीशो कंपनी को जमकर खरीखोटी सुनाई. काफी फजीहत होने के बाद कंपनी को ये प्रोडक्ट अपने एप से हटाना पड़ा.
प्रमुख रूप से इस मुद्दे को फिल्ममेकर अलीशान जाफरी ने उठाया और इन टी शर्ट की तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शेयर कर लिखा कि ये भारत का लेटेस्ट ऑनलाइन कट्टरपंथ है. ये बेहद खतरनाक बात है कि एक गैंगेस्टर की तस्वीरों वाली टी शर्ट को ऑनलाइन बेचा जा रहा है और ये गैंगेस्टर लिखी हुई बच्चों की टी शर्ट बेच रही है.
People are literally selling gangster merchandise on platforms like @Meesho_Official and Teeshopper. This is just one example of India’s latest online radicalisation.
Thread
1/n pic.twitter.com/vzjXM360q3— Alishan Jafri (@alishan_jafri) November 4, 2024
बस फिर क्या था जैसे ही ये मामला सोशल मीडिया में आया लोग जमकर कंपनी की क्लास लगाने में जुट गए. लोगों ने कहा कि ये बेहद शर्मनाक है कि देश में गैंगेस्टर वाली टीशट को बच्चों को बेचा जा रहा है. एक शख्स ने लिखा कि गैंगेस्टर कल्चर भारत को बर्बाद कर देगा.
मीशो कंपनी ने सोशल मीडिया पर अपनी फजीहत होता देख मामले की गंभीरता को समझा और तुरंत एक्शन लेते हुए इस प्रोडक्ट को अपने प्लेटफार्म से हटा दिया.
बता दें कि ऑनलाइन कंपनी जो टी शर्ट बेच रही थी उसमें गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर के साथ गैंगेस्टर लिखा हुआ था. ये टी शर्ट बड़ों से लेकर बच्चों तक के साइज में उपलब्ध हो रही थी.