दिल्ली के मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर जीत का परचम लहरा दिया है. दिल्ली मेयर पद के लिए आप उम्मीदवार महेश खींची चुनाव जीत गए हैं, उन्होंने भाजपा उम्मीदवार किशन लाल को 23 वोटों से हरा दिया.
दिल्ली एमसीडी चुनाव में मेयर पद के लिए कुल 265 वोट पड़े जिसमें से 2 मतों को अमान्य करार दे दिया गया. बाकी बचे 263 वोटों में आप उम्मीदवार महेश खींची को 133 वोट और बीजेपी उम्मीदवार किशन लाल को 130 वोट हासिल हुए.
जीत के बाद दिल्ली के नए मेयर महेश खींची ने आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद किया. उन्होंने चुनाव में देरी के लिए भाजपा को जिम्मेदार बताया. महेश की जीत के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने उन्हें बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि दलित विरोधी भाजपा ने षडयंत्र कर मेयर चुनाव में देरी करवाई लेकिन फिर भी बाबा साहेब के संविधान की जीत हुई.
आम आदमी पार्टी की बदौलत दिल्ली को दलित मेयर मिला. मेयर बनने पर महेश को बधाई. उम्मीद है कि आपके नेतृत्व में एमसीडी में अरविंद केजरीवाल जी के काम की राजनीति आगे बढ़ेगी.
शैली ओबरॉय के बाद अब करोलबाग के देवनगर से पार्षद महेश खींची एमसीडी मेयर पद संभालेंगे. अभी तक शैली ओबरॉय एक्सटेंशन पर थी. अप्रैल 2024 में महापौर चुनाव क वक्त बीजेपी और आप ने प्रत्याशी घोषित किया था लेकिन पीठासीन अधिकारी तय करने वाली फाइल ये कहकर लौटा दी गई थी कि फाइल पर मुख्यमंत्री का रिकमेंडेशन नहीं है.
उसी समय नया मेयर चुने जाने तक मौजूदा मेयर को पद पर बने रहने को कहा गया था. क्योंकि उस वक्त दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल में थे इसलिए फाइल पर साइन नहीं हो पाई थी. मेयर चुनाव के दौरान कांग्रेस के 7 सभासदों ने वोटिंग का बहिष्कार कर दिया था. इस दौरान राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल गैर हाजिर रही.