एक्सप्रेस-वे: मथुरा और वृंदावन में रोजाना बांके बिहारी के साथ-साथ अन्य कई सारे मंदिरों के दर्शन करने के लिए हजारों की संख्या में लोग जाते है. इसी के साथ ही त्योहारों में यह संख्या लाखों में हो जाती है. आने वाले साल में इस पावन नगरी में आना जाना काफी असान होने वाला है. सूत्रों के अनुसार जल्द ही वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर यमुना एक्‍सप्रेस-वे से जोड़ा जाने वाला हैं.

बता दें कि इस एक्सप्रेस-वे से मथुरा-वृंदावन के साथ ही हरियाणा, फरीदाबाद भी जाना लोगों के लिए काफी आसान हो जाएगा. यह एक्सप्रेस-वे पहले ग्रीन फील्‍ड एक्‍सप्रेस-वे 101 km था लेकिन अब इसे 102.1 km से शुरू होगा. ब्रज विकास परिषद की बैठक में ग्रीन फील्‍ड एक्‍सप्रेसवे के अलाइनमेंट में बदलाव जाने वाला है.

अब मथुरा पहुंचना हो जाएगा बेहद आसानः

बता दें कि यह ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेस-वे नेशनल हाईवे 4 से यमुमा एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाने वाला है. जिसके बाद लोगों के लिए आना जाना काफी ज्यादा आसान हो जाएगा. इस ग्रीन फिल्ड एक्सपप्रेस-वे का निर्माण पहले यमुना प्राधिकरण को सौपा गया था. सूत्रों के अनुसार यह ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे जहां पर खत्म हो रहा है. वहां पर लगभग 1.5KM का क्षेत्र खाली है जहां पर एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जाने वाला हैं.

जिसे यमुना नदी पर बन रहे पुल से जोड़ा जाएगा. इसी के साथ ही यमुना प्राधिकरण वृंदावन का गेटवे तैयार करने का कम करने वाला है. इसके अलावा वृंदावन की ओर जाने वाले कट पर भगवान श्रीकृष्ण और बलराम की 20 मीटर ऊंची प्रतिमा बनाई जाएगी. आगे चल कर यह एक्सप्रेस-वे नेशनल हाईवे-44 से यमुना एक्सप्रेस-वे के पास आने वाली 7KM लंबी सड़क से जोड़ा जाएगा.

दिल्ली-नोएडा से निकल जाईये फरीदाबादः

एक्सप्रेस-वे के दूसरी ओर फरीदाबाद से होते हुए यह सड़क यमुना एक्सप्रेस-वे को जोड़ दी जाएगी. जिसकी कुल लंबाई 14 KM होने वाली हैं. इसी के साथ ही यमुना की दोनो ओर 7-7KM का केबल ब्रिज का निर्माण किया जाएगा. जो कि 21 मीटर चौड़ा होगा. इसी के साख ही 60 मीटर चौड़ी सड़क का भी निर्माण किया जाने वाला हैं.

सूत्रों के अनुसार इस पूरे कार्य निर्माण में लगभग 4 सौ करोड़ रुपये का खर्च आने वाला है. इसी के साथ ही अधिकारियों ने बताया कि इस एक्सप्रेस-वे का पहला हिस्सा बांके बिहारी मंदिर ओर दूसरा हिस्सा द्वारकाधीश मंदिर को जोड़ा जाएगा. इस दोनों कनेक्शन से लोगों के लिए इस पावन स्थल पर आना काफी ज्यादा आसान होने वाला हैं.