पाकिस्तान के कुछ सेलिब्रिटी के पिछले कुछ समय से प्राइवेट वीडियों लीक हो रहे है. एक बार फिर से सेलिब्रिटी मथिरा मोहम्मद का एक वीडियों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि मथिर सभी आपत्तिजनक वीडियो को फेक बताया हैं. बता दें कि पिछले एक महीने से पाकिस्तान के कई सारे सेलिब्रिटी के प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से लीक हो रहे है.
इस लिस्ट में नया नाम मथिरा मोहम्मद का नाम जुड़ गया है. हालांकि मथिरा मोहम्मद ने अपने लीक हुए वीडियो पर बयान देते हुए कहा है जो तस्वीरें और वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है वह उनके नहीं है सारे फोटो और वीडियो फेक हैं. मथिरा मोहम्मद से पहले इन्फ्लुएंसर मिनाहिल मलिक का एक प्राइवेट वीडियों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ था.
View this post on Instagram
इसके अलावा इम्शा रहमान भी इसका शिकार हुई थी. जिसके कारण उनको अपना सोशल मीडिया अकाउंट ही बंद करना पड़ गया था. वीडियों लीक होने के बाद इम्शा को यूजर्स काफी ज्यादा बुरा भला बोल रहे थे. इन वीडियों लीक का सिलसिला यही थमा नहीं और अब पाकिस्तानी जिंबाब्वेयन एक्ट्रेस, मॉडल, होस्ट और इन्फ्लुएंसर मथिरा इसकी चपेट में आ गईं. बता दें कि मथिरा कई फिल्मों में भी नज़र आ चुकी हैं. उन्होंने भारतीय पंजाबी फिल्म यंग मलंग में भी काम किया हैं.
क्या बोलीं मथिरा?
पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से पता चला कि मथिर के कई सारे प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो चुके है. मथिर ने भी इस मामले पर एक्सन लेते हुए सारे वीडियों को फेंक बताया है और कहा कि- लोग मेरे नाम और मेरे फोटोशूट की तस्वीरों का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं और उसमें फेक चीज़ें शामिल कर रहे हैं इसी के साथ ही उन्होनें कहा कि- प्लीज़ शर्म कीजिए. इन सब चीजों से मुझे बाहर ही रखिए प्लीज.