भारत की सबसे फेमस कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी कारों की बिक्री के मामले में भले की अग्रणी श्रेणी में हो मगर इनकी कारों की सेफ्टी को लेकर हमेशा से ही सवाल उठते रहे हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह है कि मारूति की कारों का ग्लोबल क्रैश टेस्ट में फिसड्डी साबित होना.
लेकिन अब मारूति ने अपनी नई कार में सेफ्टी फीचर्स को इतना अपग्रेड कर दिया कि उसे ग्लोबल क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रैंकिंग हासिल हो गई है. इस उपलब्धि के साथ डिजायर 5 स्टार सेफ्टी के साथ आने वाली मारूति की एकलौती कार बन गई है.
GNCAP की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया कि क्रैश टेस्ट के दौरान ड्राइवर का सिर तो पूरी तरह से सेफ था और साइड इंपैक्ट टेस्ट में भी एडल्ट्स को सेफ पाया गया. इसके अलावा थ्री प्वाइंट सीट बेल्ट और आई साइज एंकरेज को इसमें स्टैंडर्ड के रूप में पेश किया है.
चाइल्ड सेफ्टी में 4 स्टार हासलि करने वाली इस कार में 18 महीने और 3 साल के बच्चे की डमी को बैठाया गया. क्रैश टेस्ट के दौरान 18 महीने की डमी पूरी तरह से सेफ दिखी जबकि तीन साल की डमी का हेड और चेस्ट सेफ रहा. न्यू डिजायर को एडल्ट ऑक्यूपेंट सेफ्टी में 34 में से 31.24 अंक और चाइल्ड ऑक्यूपेंट सेफ्टी में इस कार को 42 में से 39.2 अंक प्राप्त हुए.
ग्लोबल NCAP टेस्ट में मारूति सुजुकी की न्यू डिजायर के उस मॉडल का इस्तेमाल किया गया जोकि भारतीय बाजार में लॉन्च होने जा रहा है. मारूति डिजायर के जिस मॉडल का क्रैश टेस्ट किया गया उसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, सभी यात्रियों के लिए थ्री प्वाइंट सीट बेल्ट, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, सीट बेल्ट रिमाइंडर और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स शामिल हैं.
मारूति सुजुकी आगामी 11 नवंबर को आधिकारिक तौर पर न्यू मारूति डिजायर को बिक्री के लिए लॉन्च करने जा रही है. इसकी ऑफीशियल बुकिंग शुरू हो चुकी है. कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट ओर अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से महज 11 हजार रूपये जमाकर इस कार को बुक किया जा सकता है.