हाल ही में लांच होने वाली MARUTI सुजुकी की नई डिजायर ने एक नया इतिहास रच दिया है. अब आप यही सोच रहे होगें की इस कार ने ऐसा क्या कर दिया जिससे यह एक नया इतिहास बन गया है. बता दें कि मारुति की फोर्थ जनरेशन मॉडल वाली कार 11 नवंबर को भारतीय बाजार में पेश कर दी जाएगी. लेकिन इसे पहले ही ग्लोबल एनकैप ने इस नई कार को वॉलट्री टेस्ट किया इसी के साथ ही क्रैश टेस्ट भी किया है जिसमें डिजायर सेडान ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोक्शन में 5 स्टार के साथ चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 4 स्टार की रेटिंग प्राप्त की है.

सेफ्टी की नई कहानी गढ़ रही है डिजायर:

बता दें कि 5 स्टार की रेटिंग पाने वाली भारत में डिजायर की पहली कार बन चुकी है. काफी समय से लोगों को इस दिन का इंतजार था कि डिजायर की कार 5 स्टार की रेटिंग के साथ भारतीय बाजार में अपने कदम को रखें. इसे पहले लोगों के दिमाग में मरुति की यह इमेज बन गई थी जिसमे की मारुति सेफ्टी को लेकर ध्यान ही नहीं देती हैं.

मारुति की सारी कारें 0-4 की रेटिंग पर ही रह जाती थी. जिसके बाद कंपनी की इस नई सेडान की 5 स्टार सेटिंग ने एक बार फिर से लोगों के साथ साथ कंपनी का हौसला भी बढ़ाया है. इसी के साथ ही अब कंपनी को अपनी आने वाली कारों पर 5 स्टार की रेटिंग को हासिल करने की संभावना और अधिक हो गई है.

नई डिजायर में बहुत कुछ खास:

तो चलिए आपको मारुति सेडान के बारे जानकारी देते हैं. मारुति की यह सेडान पुरानी वाली स्विफ्ट डिजायर से बिल्कुल अलग होने वाली है. इस नई सेडान डिजायर में डिजाइन की ग्रिल और बंपर के साथ ही नया हेडलैंप और टेललैंप सेटअप भी पूरा नया दिया गया है. इसी के साथ ही नए डिजाइन के अलॉय व्हील, 1.2 लीटर का G सीरीज 3 सिलिंडर इंजन, पेट्रोल ऑप्शन में 25.71 kmpl और CNG ऑप्शन में आपको 33.73 km/kg तक का बेहतरीन माइलेज मिलने वाला हैं.

इसके अलावा बेहतर इंटीरियर में 9 इंच का अपडेटेड टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ,360 डिग्री कैमरा दिया गया है सेफ्टी फीचर्स केतौर पर इस कार में 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड के साथ ही काफी सारे और भी स्टैंडर्ड है. इस नई सेडान डिजायर में कंपनी ने रेड, ब्राउन, ब्लू, ब्लैक, ग्रे, वाइट और सिल्वर जैसे 7 कलर ऑप्शन दिए है. कंपनी का मानना है की यह सेडान लोगों को काफी ज्यादा पसंद आने वाली हैं.