Maruti Suzuki Alto: मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा पसंद कि जाने वाली भरोसेमंद और हैचबैक Alto भारतीय सड़कों पर लगभग दो दशकों से राज कर रही है अल्टो की डिमांड मार्केट में हमेशा बनी रहती हैं. जिसके कुछ खास कारण हैं.

शानदार माइलेज

मारुति सुजुकी ALTO का माइलेज इसे भारतीय बाजार में सफल बनाता है. ALTO पेट्रोल और CNG दोनों ही वेरिएंट में उपलब्ध है. जो ईंधन की बचत के साथ अच्छा माइलेज देती हैं.

बेहद कम मेंटेनेंस

ALTO मेंटेनेंस के मामले में भी सबसे किफायती कारों में से एक है. ALTO की मेंटेनेंस पर सालाना लगभग 6 हजार रुपये का खर्च आता है. जिससे इसे लंबे समय तक चलाना आसान होता है.हालांकि ये सामान्य सर्विस का खर्च है इसमें किसी भी तरह की टूट-फूट या स्पेयर बदलने संबधी खर्च नहीं जुड़ा है.

भरोसेमंद ब्रांड और रीसेल वैल्यू

मारुति सुजुकी भारत में सबसे भरोसेमंद ब्रांड में से एक है वहीं ALTO की रीसेल वैल्यू भी अच्छी होती है. जिससे इसे बेचने पर शानदार रिटर्न मिलता है.

कॉम्पैक्ट डिजाइन और शानदार फीचर्स

ALTO का कॉम्पैक्ट साइज शहरी इलाकों में ड्राइविंग और पर्किंग को आसान बनाता है.वही इसके फीचर्स की बात करे तो एक बजट हैचबैक होने के बावजूद ऑल्टो में आपको 2 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड लॉक, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक्स, इंजन इंमोबिलाइजर जैसे फीचर्स मिलते हैं.

कार की कीमत

कार की कीमत की बात की जाए तो ये 3.99 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्‍ध है. वहीं इसका टॉप वेरिएंट आपको 5.96 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्‍ध होगा.