Manish Pandey: पिछले कुछ समय से भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के तलाक की काफी खबरें सामने आ रही हैं. मोहम्मद शमी , शिखर धवन अपनी पत्नी से अलग हुए. कुछ समय पहले भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा के रिश्तों के बीच दरार आ गई थी. जिसके बाद दोनों का तलाक हो गया था. अब पिछले कई दिनों से युजवेंद्र चहल और धनश्री के तलाक की चर्चा है. इस बीच एक और भारतीय क्रिकेटर के रिश्ते में दरार की खबर सामने आई है.
Manish Pandey हटा चुके पत्नी की फोटो :
भारतीय टीम से बाहर चल रहे अनुभवी बल्लेबाज मनीष पांडे के इंस्टाग्राम प्रोफाइल से उनकी पत्नी आश्रिता शेट्टी की फोटो गायब हैं. मनीष सोशल मीडिया पर काफी कम एक्टिव रहते हैं. लेकिन पत्नी के साथ उन्होंने कई फोटो शेयर की थी. अब सभी हट चुकी हैं. आश्रिता शेट्टी ने भी अपनी प्रोफाइल से मनीष पांडे की फोटो हटा दी है. दोनों अब सोशल मीडिया पर एक दूसरे को फॉलो भी नहीं करते हैं.
2019 में हुई थी Manish Pandey और आश्रिता की शादी :
2015 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले मनीष पांडे ने 2019 में आश्रिता शेट्टी से शादी की थी. आश्रिता का परिवार कर्नाटक से है और वह तमिल फिल्मों की एक्ट्रेस हैं. शादी के बाद उन्हें भारतीय टीम के मुकाबलों के साथ ही आईपीएल के दौरान देखा जाता था. लेकिन आईपीएल 2024 के दौरान वह नहीं दिखी. मनीष पांडे कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे और टीम चैंपियन भी बनी. चैंपियन बनने के बाद भी आश्रिता ने कोई पोस्ट नहीं डाला था.
आईपीएल के पहले भारतीय शतकवीर हैं Manish Pandey:
मनीष पांडे आईपीएल में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं. उन्होंने 2009 में आरसीबी के लिए खेलते हुए शतक ठोका था. 2021 के बाद उन्हें भारतीय टीम के लिए खेलने का भी मौका नहीं मिला है. भारत के लिए 29 वनडे में उनके नाम 566 रन और 39 टी20 में 709 रन हैं.
चहल और धनश्री के रिश्ते में दरार :
बता दें कि पिछले कई दिनों से युजवेंद्र चहल और धनश्री के तलाक की खबरें आ रही हैं. हालांकि, दोनों ने खुद अभी अलग होने का एलान नहीं किया है, पर दोनों में से किसी ने भी तलाक को अफवाह भी नहीं बताया है. दोनों इशारों-इशारों में प्रतिक्रिया दे चुके हैं. हाल ही में चहल नशे में धुत भी दिखे थे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था.
TOI ने अपनी एक रिपोर्ट में एक करीबी सूत्र के हवाले से चहल और धनश्री के तलाक को सच बताया था. TOI को सूत्रों ने बताया था कि चहल और धनश्री का तलाक तय है. हाल ही मेन भारतीय लेग स्पिनर को एक मिस्ट्री गर्ल के साथ घूमते देखा गया था. उसके बाद धनश्री ने एक पोस्ट साझा करके बताया कि पिछले कुछ दिन उनके और उनके परिवार के लिए अच्छे नहीं रहे हैं. उन्होंने अपने आलोचकों पर तंज कसते हुए बताया कि लोग बिना तथ्यों के उनके चरित्र पर उंगलियां उठा रहे हैं.
यह भी पढ़े : https://akhbaartimes.com/realme-14-pro-series-launched-camera-features/