प्यार में लोग क्या कर गुजरें इसका कोई भरोसा नहीं है. भारत में मोहब्बत की निशानी ताजमहल जैसी विश्व प्रसिद्ध इमारत भी प्यार की ही एक निशानी है. प्यार में लोग सात समंदर पार भी चले जाते हैं.

ऐसा ही एक कहानी इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें एक शख्य अपनी प्रेमिका से मिलने हर हफ्ते 8652 किलामीटर दूर जाता था. ये कहानी है ऑस्ट्रेलिया में पढ़ने वाले चीनी छात्र जू गुआंगली की.

वो अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए हर सप्ताह ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न से चीन के शेडोंग प्रांत स्थित अपने घर जाता था. दरअस्ल बात ये है कि नीन के रहने वाले जू गुआंगली और उसकी प्रेमिका दोनों ऑस्ट्रेलिया में रहकर पढ़ाई कर रहे थे.

अगस्त के महीने में पढ़ाई पूरी होने के बाद जू की प्रेमिका अपने घर चीन वापस लौट गई जबकि जू को अक्टूबर के महीने तक पढ़ाई के लिए ऑस्ट्रेलिया में ही रहना था.

ऐसे में उसने प्यार और पढ़ाई के बीच संतुलन को बनाने के लिए हर सप्ताह चीन जाने का फैसला लिया क्योंकि मेलबर्न में उसकी क्लास हफ्ते में सिर्फ एक दिन ही होती थी.

जू ने लगातार 11 हफ्तों तक चीन की यात्रा की. वो अपने घर से सुबह 7 बजे निकलता था और अगले दिन मेलबर्न पहुंच कर क्लास अटेंड करने के बाद तीसरे दिन फिर घर के लिए निकल जाता था.

जू ने बताया कि उसकी यात्रा पर हर बार लगभग 6700 युआन यानि कि लगभग 78 हजार रूपये खर्च होते थे. इसमें आने जाने का फ्लाइट का किराया और भोजन टैक्सी आदि के खर्चे शामिल थे.

मजे की बात तो ये है कि इस खर्च की पूर्ति करने के लिए वो मेलबर्न में अपने दोस्त के घर पर रूकता था और सोफे पर सोकर रात बिताता था. जू ने ये बात खुद सोशल मीडिया पर शेयर की है. लोग उसके प्यार की काफी सराहना भी कर रहे हैं.