साल 2024 के अंतिम महीने दिसंबर में IPO की बहार आई हुई है. सोमवार को 9 मेनबोर्ड IPO निवेश के लिए खुले रहेंगे. इनमें से 5 IPO के लिए बोली लगाने को सोमवार का दिन आखिरी होगा. इस दिन 5 IPO बंद हो जाएंगे.
धूम मचा रहा ये IPO
इसी बीच एक IPO मार्केट में धूम मचाए हुए है. ग्रे मार्केट में ये 100 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. इस IPO का नाम है ममता मशीनरी लिमिटेड. 19 दिसंबर से खुले इस IPO में निवेशक 23 दिसंबर तक बोली लगा सकेंगे.
इसका इश्यू साइज 179.39 करोड़ रूपये है, इसके सभी 74 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत बेचे जाएंगे. इसमें कोई भी नया शेयर जारी नहीं किया जाएगा. ममता मशीनरी के शेयरों का प्राइस बैंड 230 रूपये से लेकर 243 रूपये रखा गया है.
इसकी एक लॉट में 61 शेयर हैं, इस आईपीओ को अप्लाई करने के लिए निवेशकों को 14823 रूपये का निवेश करना होगा. एक रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लाट के लिए बोली लगा सकेगा. इसके शेयरों की फेस वैल्यू 10 रूपये प्रति शेयर है.
इसकी लिस्टिंग 27 दिसंबर को हो सकती है. ये IPO खुलते ही ग्रे मार्केट में छा गया है. शनिवार सुबह इसका प्रीमियम 103 फीसदी के साथ 250 रूपयों को पार कर गया. इस हिसाब से इसके शेयरों की लिस्टिंग 493 रूपये के आसपास हो सकती है.
अगर लिस्टिंग के समय तक यही प्रीमियम बना रहा तो लिस्टिंग के दौरान ही निवेशकों की रकम दोगुनी हो जाएगी. हालांकि ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है, यहां पर शेयरों के भाव लिस्टिंग से पहले तक ट्रेड करते हैं जो लगातार बदलते भी रहते हैं.
ममता मशीनरी प्लास्टिक के पाउच, बैग, पैकेजिंग की मशीन बनाने वाली कंपनी है. इसका स्थापना साल 1979 में हुई थी. साल 2023 में इसका रेवेन्यू 210.13 करोड़ रूपये और इसका नेट प्रॉफिट 22.51 करोड़ रूपये था.
(Disclaimer: Share market में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए Akhbaar Times जिम्मेदार नहीं होगा.)
ये भी पढ़ें: अब मथुरा पहुंचना हो जाएगा बेहद आसान, दिल्ली-नोएडा तक जाएगा ये एक्सप्रेस-वे