महिंद्रा की कारों को लोग खूब पसंद करते हैं. बोलेरो हो या स्कॉर्पियो, THAR हो या XUV700 इन तमाम कारों की खूब बिक्री हुई है. इसी बीच महिंद्रा ने अपनी नई SUV XUV 3XO को बाजार में लेकर आई जो लोगों को खूब भा रही है.

इसे लेकर लोगों की दीवानगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीते अक्टूबर महीने में इस कार की बिक्री में सालाना आधार पर 97 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखने को मिली. इस दौरान महिंद्रा की इस कार की 9562 यूनिट की बिक्री हुई.

बता दें कि महिंद्रा ने अप्रैल 2024 के अंत में अपनी पॉपुलर SUV XUV 300 के अपडेटेड वर्जन SUV XUV 3XO को बाजार में उतारा था. बीते महीने ये देश की टॉप सेलिंग कॉम्पैक्ट SUV की लिस्ट में शामिल थी.

महिंद्रा XUV 3XO में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 110 बीएचपी की अधिकतम पावर ओर 200 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. जबकि इसके 1.5 लीटर डीजल इंजन की क्षमता 117 बीएचपी की अधिकतम पावर और 300 एनएम का टार्क जनरेट करने की है. ये कार मैनुअल ओर ऑटोमेटिक दोनों गियर बॉक्स के ऑप्शन के साथ आ रही है.

इसके इंटीरियर की बात की जाए तो इसमें 10.25 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्टूमेंट क्लस्टर, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जिंग, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनीटरिंग सिस्टम, एडास टेक्नोलॉजी के साथ 360 डिग्री कैमरा भी दिया गया है.

इसकी कीमत की बात करें तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 7.79 लाख रूपये से शुरू होकर 15.49 लाख रूपये तक है.