त्यौहारी सीजन शुरू होते ही बाजार में रौनक लौटने लगी है. आने वाले समय में लोग जमकर खरीदारी करेंगे क्योंकि त्यौहरों के साथ-साथ सहालग भी शुरू हो जाएगी. इसी बीच आज कार बाजार से ऐसी खबर आई जिसने सबको हैरान कर दिया. दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की धाकड़ SUV महिंद्रा थार रॉक्स की बुकिंग आज उसे शुरू हो गई.

जैसे ही बुकिंग शुरू हुई इस कार के प्रति लोगों की दीवानगी सर चढ़कर बोलने लगी. महज एक घंटे के भीतर की इस एसयूवी की पौने दो लाख यूनिट बुक हो गई. महिंद्रा कंपनी ने 3 अक्टूबर सुबह 11 बजे इसकी बुकिंग शुरू की थी. इतनी बंपर बुकिंग के बाद अब माना जा रहा है कि इसका वेटिंग पीरियड बढ़ जाएगा. दशहरा से इसकी डिलीवरी की शुरूआत होनी है.

इस कार को 15 अगस्त के मौके पर भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था, अब डेढ़ महीने से ज्यादा समय के बाद उसकी बुकिंग शुरू हो गई. अगर आप इस कार को लेना चाहते हैं तो इसकी बुकिंग महिंद्रा एंड महिंद्रा की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाकर करवा सकते हैं. महिंद्रा थार रॉक्स को पेट्रोल और डीजल इंजन आप्शन के साथ 6 ट्रिम विकल्पों में पेश किया गया है.

इसके 2डब्यूडी वेरियंट की एक्स शोरूम कीमत 12.99 लाख रूपये से शुरू होकर 20.49 लाख रूपये तक है. वहीं थार रॉक्स के 4 डब्लूडी वेरियंट की एक्स शोरूम कीमत 18.79 लाख रूपये से शुरू होकर 22.49 लाख रूपये तक जाती है. बता दें कि महिंद्रा थार रॉक्स की सबसे खास बात ये है कि ये 5 डोर के साथ आती है.

इससे पहले जो महिंद्रा थार मार्केट में थी वो 3 डोर के ऑप्शन में मौजूद थी. इसमें रियर पैसेंजर के लिए सेपरेट दरवाजे हैं और बूट स्पेस भी अच्छा खासा है. इसका व्हील बेस बड़ा किया गया है ताकि केबिन में ज्यादा स्पेस मिल सके.

इसके इंटीरियर और फीचर्स की बात करें तो वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है. इसके अलावा वायरलेस फोन चार्जर, ऑटोमेटिक क्लाइमेंट कंट्रोल, 6 एयरबैग्स, पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा और एडास के सारे फीचर मिलते हैं.

महिंद्रा थार रॉक्स 2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन में आ रही है. इस बेहद भौकाली एसयूवी में 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन विकल्प मौजूद है.