Scorpio Classic : भारत में फेस्टिव सीजन चल रहा हैं. इस दौरान महिंद्रा ने अपनी स्कॉर्पियो के क्लासिक बॉस एडिशन पेश की हैं. इसकी मदद से कंपनी अपनी बिक्री को बढ़ावा देने के लिए ला रही हैं. जिसमें आपको कुछ खास बदलाव देखने को मिलेंगे. जिसके चलते स्कॉर्पियो बाकियों से अलग नजर आएगी.

स्कॉर्पियो क्लासिक का स्पेशल बॉस एडिशन त्योहारी सीजन में लॉन्च कर दिया है। ये असल में डीलरशिप लेवल पर किया गया अपग्रेड है जो एक एक्सेसरी पैक के तौर पर दिया जा रहा है। इसमें एसयूवी के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई बदलाव मिलेंगे जो इसे स्टैंडर्ड मॉडल से अलग बनाते हैं.

कितना स्पेशल है बॉस एडिशन :

महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक के बॉस स्पेशल एडिशन को एक्सटीरियर में फ्रंट ग्रिल और फॉग लैंप हाउसिंग को अब क्रोम की जगह ब्लैक फिनिश दिया गया है. इसके अलावा बोनट स्कूप, रियर क्वार्टर ग्लास, हेडलैंप और टेललैंप पर को भी डार्क क्रोम दिया गया है.

एसयूवी के स्पेशल एडिशन को साथ महिंद्रा ने रेन वाइजर, फ्रंट स्किड प्लेट, ब्लैक पाउडर कोटिंग के साथ रियर गार्ड और रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर्स भी दिए हैं. कंपनी ने एसयूवी के विंग मिरर कैप्स पर आर्टिफिशियल कार्बन फाइबर फिनिश दिया गया है.

लुक में सदाबहार महिंद्रा स्कॉर्पियो :

नए मॉडल को बिल्कुल नई महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के साथ बेचा जा रहा और इसका लुक हमेशा से बहुत जोरदार बना रहा है. पिछले मॉडल के मुकाबले नई 2022 स्कॉर्पियो क्लासिक कई कॉस्मैटिक बदलावों के साथ आई है.

इनमें ताजा प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, नई ग्रिल के साथ क्रोम फिनिश वाली 6 खड़ी स्लेट्स, नया लोगो, एलईडी डीआरएल, नया अगला बंपर और स्किड प्लेट्स के अलावा खड़े शेप के एलईडी टेललैंप्स, 17-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स और डुअल टोन क्लैडिंग शामिल हैं.

इंजन और सेफ्टी में भी धाकड़ :

सुरक्षा की बात करें तो नई स्कॉर्पियो क्लासिक के साथ महिंद्रा ने दो एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर्स, स्पीड अलर्ट सिस्टम, सीट बेल्ट रिमाइंडर सिस्टम और डोर लॉक फंक्शन दिए हैं. ये नया मॉडल दो वेरिएंट्स – एस और एस11 में पेश किया गया है

जो पांच रंगों – पर्ल व्हाइट, नेपोली ब्लैक, रेड रेज, डीसेट सिल्वर और गैलेक्सी ग्रे उपलब्ध कराई गई है. कंपनी ने नई एसयूवी में 2.2-लीटर चार-सिलेंडर एमहॉक डीजल इंजन दिया गया है जो 130 बीएचपी ताकत और 300 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. ये इंजन सिर्फ एक 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है.

केबिन में भी बड़े बदलाव :

नई महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक के केबिन में भी कंपनी ने बड़े बदलाव किए हैं। अब 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ फोन मिररिंग, 16 जीबी का इंटरनल स्टोरेज, डुअल टोन ब्लैक और बेज थीम, वुड ट्रिम्स, अगले और पिछले हिस्से में आर्मरेस्ट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन, हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट और स्टीयरिंग पर दिए गए कंट्रोल्स शामिल हैं.