महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में कई ऐसी सीटें हैं जहां पर मुकाबला काफी रोचक हो गया है. यहां पहले ही दोनों गठबंधनों में सीट बंटवारे को लेकर काफी खींचातानी देखने को मिली थी. किसी तरह सीट बटवारा हो पाया तो अब कांग्रेस कैंडिडेट ने नाम वापस लेकर मुकाबले को और भी रोचक बना दिया.
महाराष्ट्र की कोल्हापुर नॉर्थ सीट पर कांग्रेस की आधिकारिक उम्मीदवार मधुरिमा राजे मालोजीराजे भोसने ने नामांकन वापस ले लिया. पहले इस सीट पर कांग्रेस ने राजेश लाटकर का नाम तय किया था लेकिन बाद में उनका टिकट काटकर मधुरिमा राजे को उम्मीदवार घोषित कर दिया.
अब उन्होंने नाम वापस ले लिया. इसके पीछे वजह पार्टी की आंतरिक कलह और राजेश लाटकर का बागी होकर लड़ना बताई जा रही है. मधुरिमा के नाम वापस लेने के बाद अब इस सीट पर कांग्रेस का कोई आधिकारिक उम्मीदवार नहीं रह गया.
उनके नाम वापस लेने के बाद अब यहां पर निर्दलीय राजेश लाटकर और एकनाथ शिंदे की शिवसेना के उम्मीदवार के उम्मीदवार राजेश शीरसागर के बीच मुकाबला होना तय है. चर्चा है कि कांग्रेस पार्टी के कहने पर ही मधुरिमा ने अपना पर्चा वापस लिया है.
राजेश लाटकर और मधुरिमा भोसले के लड़ने से इस सीट पर हार का खतरा था, आपसी कलह को बचाने के लिए मधुरिमा को नाम वापस लेना पड़ा. अब इस सीट पर कांग्रेस पार्टी निर्दलीय उम्मीदवार राजेश लाटकर का खुलकर समर्थन करेगी.
ऐसी ही स्थिती मुंबई की माहिम सीट पर भी देखने को मिली, यहां एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने अपने प्रत्याशी सदा सरवणकर का नाम वापस करवा दिया. ऐसा इसलिए किया गया ताकि यहां से राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे का समर्थन किया जा सके.
बता दें कि महाराष्ट्र में मुख्य मंकाबला महायुति गठबंधन और महाविकास अघाड़ी गठबंधन के बीच है. यहां पर 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे.