महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन को 230 सीटों से प्रचंड जीत मिली है। राज्य में 288 विधानसभा सीटों में से महाविकास अघाड़ी को 50 से भी कम सीटें मिल पाईं। शिवसेना उद्धव गुट के सांसद संजय राउत चुनाव परिणामों पर लगातार सवाल उठा रहे हैं। उनका आरोप है कि चुनाव में बड़ी गढ़बड़ हुई है। इसको लेकर अब उन्होंने एक नई माँग कर दी है।
संजय राउत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस चुनाव में EVM एक बड़ा मुद्दा रहा है। इसलिए इस बार हम कहते हैं कि ये परिणाम रखिए और ये चुनाव एक बार मतपत्र यानी बैलेट पेपर पर करा लीजिए। हमें दिखाएं कि परिणाम समान हैं। इससे पहले मतगणना वाले दिन ही संजय राउत ने परिणाम को मनाने से साफ़ इनकार दिया था। उन्होंने कहा था कि उन्हें ये नतीजे मंज़ूर नहीं हैं और महाराष्ट्र की जानता को भी ये नतीजे मंज़ूर नहीं होंगे।
एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में संजय राउत ने कहा कि हम इस बार कहते हैं कि ये निर्णय आप रखिए, लेकिन आप महाराष्ट्र में ये चुनाव लेकर मतपत्र बैलेट पर करा लीजिए। हमें दिखाइए कि हमारा फ़ैसला ईवीएम का सही है। पोस्टल बैलेट पर जो काउंटिंग हुई उसमें हर जगह 140-145 सीट mva लीड पर है। फिर अचानक एक घंटे में हम इतने नीचे कैसे आ सकते हैं। ये कैसे पॉसिबल है।
#WATCH | Mumbai: On Maharashtra Assembly election result, Shiv Sena UBT leader Sanjay Raut says, “…EVM has been a big issue in this election, therefore this time we say that let this result be there but, in Maharashtra, conduct this election once more through paper ballots and… pic.twitter.com/d5JXG7A3jF
— ANI (@ANI) November 25, 2024