महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है लेकिन महाविकास अघाड़ी हो या महायुति गठबंधन दोनों ही तरफ सीट बंटवारे को लेकर ऐसा पेंच फंसा है जो हल होने का नाम ही नहीं ले रहा. महाविकास अघाड़ी गठबंधन की बात करें तो पहले यहां पर 85-85-85 वाला फार्मूला दिया गया था जो अब कैंसिल हो चुका है.

अब खबर आ रही है कि गठबंधन के प्रमुख दल कांग्रेस, शिवसेना यूबीटी और एनसीपी शरद पवार गुट तीनों ही पार्टियां नए फार्मूले पर सहमत हो गई हैं. इसी के साथ सहयोगी दलों के लिए 18 सीटें छोड़ने की भी बात कही गई है. हालांकि अभी तक इसका आधिकारिक एलान नहीं हुआ है.

सूत्रों के मुताबिक महाविकास अघाड़ी गठबंधन में जो नया फार्मूला तय हुआ उसके मुताबिक 288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में तीनों प्रमुख दल कांग्रेस, शिवसेना यूबीटी और एनसीपी शरद पवार 85 की जगह 90-90-90 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी.

शेष बची 18 सीटें सपा सहित अन्य सहयोगी दलों में बांटी जाएंगी. 85-85 वाले फार्मूले के बाद 28 सीटें ऐसी थी जिसे लेकर खींचातानी मची हुई थी. सबसे ज्यादा दावेदारी मुंबई और विदर्भ की सीटों को लेकर थी.

सपा को लेकर भी कोई फैसला हो नहीं पा रहा था, इसी बीच आज महाराष्ट्र सपा अध्यक्ष अबु आसिम आजमी ने महाविकास अघाड़ी गठबंधन के सामने पांच सीटों की मांग को रखते हुए ये चेतावनी दे दी कि अगर हमें पांच सीटें नहीं मिलती तो हम 25 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान कर देंगे.

इसे लेकर उन्होंने शनिवार दोपहर तक की डेड लाइन भी तय कर दी है. गठबंधन के नेताओं का कहना कि हमारे बीच सीटों को लेकर जो भी मतभेद थे वो सुलझा लिए गए हैं और हम एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे.

बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. 23 नवंबर को मतगणना होगी और उसी दिन ये साफ हो जाएगा कि महाराष्ट्र में कौन सरकार बनाएगा.