महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. नामांकन की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है. राज्य में 20 नवंबर को मतदान होना है और 23 नवंबर को चुनावी नतीजे आ जाएंगे. इसी बीच महाविकास अघाड़ी गठबंधन की ओर से वोटरों को लुभाने के लिए 5 बड़े वादे किए गए हैं. इसमें महिलाओं को 3000 रूपया महीना और किसानों की कर्जमाफी का वादा प्रमुख है.
इस कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, शिवसेना यूबीटी के मुखिया उद्धव ठाकरे, एनसीपी एस के प्रमुख शरद पवार शामिल थे.
✨ महालक्ष्मी योजना ✨
🔹महिलाओं को हर महीने 3,000 रुपए
🔹महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा pic.twitter.com/jg8JoFfpS1— Congress (@INCIndia) November 6, 2024
मुंबई की जनता को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ये विचारधारा की लड़ाई है. एक तरफ बीजेपी आरएसएस है तो दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन. एक तरफ आरएसएस और बीजेपी संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं तो दूसरी तरफ बाबा साहब अंबेडकर का संविधान, समानता, मोहब्बत और सम्मान है.
राहुल गांधी ने कहा कि अगर महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की सरकार बनती है तो कर्नाटक की महालक्ष्मी योजना की तर्ज पर महिलाओं को 3000 रूपये प्रतिमाह, लड़कियों के लिए मुफ्त बस यात्रा, किसानों का 3 लाख तक का कर्जा माफ और नियमित ऋण भुगतान पर 50 हजार का प्रोत्साहन दिया जाएगा.
संविधान सिर्फ किताब नहीं है।
इसमें देश के महापुरुषों की सोच और हिंदुस्तान की आवाज है।
नरेंद्र मोदी, BJP-RSS देश के संविधान को ख़त्म करने में लगे हुए हैं।
लेकिन हिंदुस्तान की जनता और INDIA गठबंधन हर कीमत पर संविधान की रक्षा करता रहेगा।
: नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi
— Congress (@INCIndia) November 6, 2024
कांग्रेस नेता ने कहा कि जातिवार जनगणना करवाएगे और 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा को खत्म करेंगे. 25 लाख रूपये तक स्वास्थ्य बीमा और मुफ्त दवाओं की गारंटी, बेरोजगार युवाओं को 4000 रूपये महीने की सहायता की गारंटी का एलान किया.
इसी बीच उद्धव ठाकरे ने अपने दम पर अलग से 5 गारंटियों की घोषणा करते हुए कहा कि आज सरकारी स्कूल में लड़कियों को मुफ्त शिक्षा मिलती है लेकिन हम लड़कों को भी मुफ्त शिक्षा देंगे. आखिर लड़कों ने क्या अपराध किया है.