महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आ घोषित हो रहे हैं. अब तक आए परिणामों और रूझानों के मुताबिक महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन की तो झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार बनती दिखाई दे रही है. महाराष्ट्र में बीजेपी ने बंपर जीत दर्ज की है.

महाराष्ट्र की अणुशक्निगर विधानसभा सीट पर बेहद दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला. यहां पर मुख्य मुकाबला एनसीपी प्रत्याशी सना मलिक और एनसीपी शदर पवार गुट के प्रत्याशी फहद अहमद के बीच था.

यहां पर एनसीपी अजीत पवार गुट की प्रत्याशी सना मलिक ने फहद अहमद को बेहद करीबी और दिलचस्प मुकाबले में हरा दिया. 19 राउंड की काउंटिंग में 17 राउंड तक फहद अहमद आगे चल रहे थे लेकिन अंतिम 2 राउंड में सना मलिक ने फहद को हराकर जीत दर्ज कर ली.

यहां पर सना मलिक को कुल 49341 वोट मिले जबकि फहद अहमद को 46963 वोट मिले. सना ने 3378 वोटों से इस सीट पर जीत का परचम लहरा दिया. चुनाव हारने के बाद फहद अहमद और उनकी पत्नी स्वरा भास्कर ने ईवीएम पर सवाल उठाते हुए दोबारा काउंटिंग की मांग कर डाली.

फहद अहमद ने कहा कि मैं लगातार 17वें राउंड तक आगे चल दरहा था लेकिन बाद में एक मिस्ट्री चालू होती है, जो ईवीएम सुबह से शाम तक वोटिंग के दौरान इस्तेमाल की गई थी उसमें 99 प्रतिशत बैटरी निकली और फिर अचानक से सना मलिक को दोगुने-तिगुने वोट मिलने लगे.

फहद ने कहा कि सना मलिक तो यहां पर सुबह से आई भी नहीं थी, शायद उन्हें अंदाजा था. हमलोग सुबह से यहां पर थे लेकिन वो अब तक यहां नहीं आई हैं. उन्होंने कहा कि ये बेहद चिंता का विषय है, मैं चुनाव आयोग से दोबारा मतगणना की मांग कर रहा हूं, इसके लिए मैं आयोग को पत्र भी लिखूंगा.

फहद अहमद की पत्नी स्वरा भास्कर ने एक्स पर लिखा कि पूरा दिन वोट होने के बावजूद ईवीएम 99 प्रतिशत कैसे चार्ज हो सकती है. इलेक्शन कमीशन इसका जवाब दे. अणुशक्तिनगर में जैसे ही 99 प्रतिशत चार्ज मशीनें खुली बीजेपी समर्थित एनसीपी को वोट मिलने लगे, आखिर कैसे.