महायुति में शामिल बीजेपी की ओर से ऐलान कर दिया गया है कि महाराष्ट्र में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को आजाद मैदान में होगा. इसे एकनाथ शिंदे के लिए एक संकेत के रुप में देखा जा रहा है कि उन्हें देवेंद्र फडनवीस के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल होना है या नहीं, इस बारे में वे अपना निर्णय जल्द ले लें.

Maharashtra CM शपथ ग्रहण समारोह

महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट में कहा कि शपथ ग्रहण समारोह आजाद मैदान में होगा और इस समारोह में मोदी शामिल होंगे. बावनकुले ने कहा, इस एतिहासिक शपथ ग्रहण का इंतजार खत्म हुआ. हम जनता को उनके द्वारा दिए गए अपार समर्थन के लिए धन्यवाद देते हैं.

ये घोषणा इस समय हुई जब तीन महायुति नेताओं, कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फड़नवीस और अजीत पवार की दिल्ली में गृहमंअमित शाह से मुलाकात के बात बातचीत रुक गई थी. एकनाथ शिंदे और भाजपा नेताओं से तब से कोई बातचीत नहीं हुई है. जब वो दिल्ली से लौटने के बाद सतारा जिले में अपने पैतृक गांव चले गए. वो फिलहाल अपने गांव में ही है. बताया जा रहा है कि वो इस समय अस्वस्थ्य चल रहे हैं.

Maharashtra CM के बाद DCM बनने को लेकर असहज है शिंदेः

ऐसे में महाराष्ट्र के बीजेपी अध्यक्ष का ये वीडियो पोस्ट एकनाथ शिंदे के लिए संदेश है कि वे महाराष्ट्र आएं और देवेंद्र फड़नवीस सरकार का हिस्सा बनें. सूत्रों की मानें तो दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के साथ विचार-विमर्श के दौरान, एकनाथ शिंदे ने मुद्दा उठाया था कि ढाई साल महायुति सरकार के सीएम के रुप में कार्य करने के बाद वो डिप्टी सीएम बनकर नई सरकार में शामिल को लेकर सहज महसूस नहीं कर रहे हैं.

सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शिंदे को समझाने की कोशिश की कि देवेंद्र फडणवीस ने भी सीएम के रुप में पांच साल का कार्यकाल पूरा किया था. लेकिन ,जरुरत के मुताबिक उनके डिप्टी के तौर पर महायुति सरकार में शामिल हुए थे. हालांकि बीजेपी के पास अभी आत्मविश्वास उनकी संख्या बपल के आधार पर है.

ये भी पढ़ें: फिर मिली जान से मारने की धमकी तो भड़के पप्पू यादव, कहा सरकार बताए आखिर ये कौन लोग हैं जो…