Maha Kumbh 2025: महा कुंभ मेले में संगम तट पर देश-विदेश के श्राद्धालुओं के आने की संभावना हैं. संगम के तट पर आने वाले किसी भी श्रद्धालु को आने में किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए रेलवे इसकी व्यवस्थाएं कर रहा हैं.
Maha Kumbh 2025
गोविंदपुरी और पनकी धाम से जनवरी की शुरुआत से ही मेमू पैसेंजर, इंटरसिटी का संचालन शुरु कर दिया जाएगा. इसके साथ ही दूसरे शहरों से आने वाली स्पेशल ट्रेनें वाया कानपुर होकर जाएंगी.
अभी गोविंदपुरी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर बैलास्ट रहित ट्रैक का निर्माण कार्य चल रहा हैं. इसके 25 दिसंबर तक पूरा होने की उम्मीद है. इसके चालू होते ही स्टेशन से झांसी और प्रयागराज रूट पर चलने वाली ट्रेनें फिर से संचालित हो जाएंगी. गोविंदपुरी स्टेशन से बांदा, इटावा, टूंडला, सूबेदारगंज, झांसी के लिए पैसेंजर, मेमू और इंटरसिटी एक्सप्रेस चल रही थीं.
बैलास्ट रहित ट्रैक के निर्माण की वजह से इन ट्रेनों को कानपुर स्टेशन पर शिफ्ट कर दिया गया. वहीं, महाकुंभ के लिए लगभग 100 स्पेशल ट्रेनें कानपुर से होकर जाएंगी. इनमें से अधिकतर ट्रेनें गोविंदपुरी और पनकी स्टेशन से होकर जाएंगी. कई मेमू और पैसेंजर ट्रेनें पनकी और गोविंदपुरी होकर प्रयागराज जाएंगी. ये ट्रेन सेंट्रल स्टेशन नहीं जाएंगी, जिससे स्टेशन पर लोड नहीं होगा. इन ट्रेनों को चार या पांच जनवरी से चलाया जा सकता है.
कलर बताएंगे मार्ग, कानपुर का हरा रंग:
सीनियर डीसीएम ने बताया कि विभिन्न स्टेशनों से आने वाले यात्री प्रयागराज में उतरकर महाकुंभ स्नान करने जाएंगे. वहां उनके रुकने की व्यवस्था रंग के आधार पर की गई है. रंग को देखकर उसी दिशा में जाकर अपने क्षेत्र के लोगों के साथ रुकेंगे.
स्नान के बाद वहीं लौटकर ट्रेन भी पकड़ेंगे. इसी तरह लखनऊ व वाराणसी का रंग लाल, मानिकपुर सतना और झांसी का कलर पीला होगा. कानपुर रूट का कलर हरा होगा. प्रयागराज जंक्शन पर कानपुर के लोगों के लिए गेट नंबर 4, नैनी जंक्शन में गेट नंबर एक, सूबेदारगंज स्टेशन में गेट नंबर एक निर्धारित है.
ये भी पढ़ें: Chandra Grahan 2025 Date: कब लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण ? लिखकर रख लें डेट और समय