उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में Maha Kumbh- 2025 की तैयारियां पूरी हो चुकी है. प्रत्येक 12 सालों के दौरान लगने वाला दुनिया का ये सबसे बड़ा धार्मिक समागम 13 जनवरी से शुरु होकर 26 फरवरी तक चलेगा. अगर आप इस महाकुंभ में शामिल होने के लिए ट्रेन से जा रहे हैं, तो फिर महज 59 रुपये में इंश्योरेंस लेकर कई तरह के कवरेज पा सकते हैं. इनमें डॉक्टरी परामर्श से लेकर चेक इन बैगेज के नुकसान का मुआवजा तक शामिल है. इंश्योरें की ये सुविधा PhonePe ने खास महाकुंभ यात्रियों के लिए शुरू की है.
बस और फ्लाइट यात्रियों को भी सुविधाः
Maha Kumbh मेले में शामिल होने के लिए जाने वाले यात्रियों के लिए फोन-पे ने खास इंश्योरेंस की सुविधा शुरू की है, जिसमें महज 59 रुपये में तमाम तरह के कवरेज मिल जाते हैं. Phone Pe ने इसके साथ बीमा कंपनी ICICI लोम्बार्ड के साथ करार किया है. इस प्लान का उद्देश्य लोगों को उनकी इस धार्मिक यात्रा के दौरान संभावित खतरों से बचाना है.
इनमें किसी तरह की कोई मेडिकल इमरजेंसी से लेकर सामान की चोरी तक शामिल है. इसमें ट्रेन के अलावा बस यात्रियों को भी इंश्योरेंस सुविधा दे रही है . जबकि फ्लाइट से प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए भी इंश्योरेंस सर्विस है, जिसका प्रीमियम कुछ अधिक है.
Maha Kumbh के समापन के साथ ही खत्म हो जाएगा प्लानः
बिजनेस टुडे के मुताबिक, ट्रेन और बस में इंश्योरेंस लेने के लिए बार 59 रुपये देने होंगे. जबकि फ्लाइट यात्रियों को ये प्लान लेने के लिए 99 रुपये की रकम चुकानी होगी. बता दें कि फोन-पे ने बीमा के यही दो प्रकार उपलब्ध कराए हैं. इंश्योरेंस प्लान के बारे में अगर बात की जाए तो इसकी वैधता 13 जनवरी से लेकर 25 फरवरी तक ही है.
प्लान लेने वालों को मिलेगा ये कवरेजः
अगर 59 और 99 रुपये की बीमा प्लान लेने पर मिलने वाले कवरेज के बारे में गौर किया जाए, तो इसके लिए लाभार्थियों को अस्पताल में भर्ती होने, डॉक्टर से परामर्श, व्यक्तिगत दुर्घटना, आउट पेशेंट उपचार, चेक-इन बैगेज के खोने, यात्रा रद्द होने, कनेक्टिंग फ्लाइट छूटने पर तय मदद मिल सकेगी. इस इंश्योरेंस प्लान का बीमा कवरेज 1 लाख रुपये होगा. फ्लाइट यात्रियों के लिए ये कवरेज सिर्फ घरेलू उड़ानों से यात्रा करने वाले पॉलिसीधारकों के लिए लागू होगा.
- अस्पताल में भर्ती होने का कवरः 50 हजार रुपये तक
- OPD कवरः 1500 रुपये तक
- व्यक्तिगत दुर्घटना कवरः 1 लाख रुपये तक
- यात्रा रद्द करने का कवरः 5 हजार रुपये तक
फोन पे इंश्योरेंस ब्रोकिंग सर्विसेज के CEO विशाल गुप्ता ने कहा कि आगामी महाकुंभ मेले के लिए ये रस्विस अपनी तरह की पहली बीमा योजना है, जो यात्रियों की विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करने वाली है.
इस तरह खरीदें प्लानः
महाकुंभ 2025 में शामिल होने के लिए प्रयागराज जाने वाले लोग अगर PHONE PE के माध्यम से बीमा कवरेज चाहते है, तो वे इन स्टेप्स को फॉलो करके बीमा कवरेज का लाभ प्रदान कर सकते हैं.
- PHONE PE APP पर इंश्योरेंस सेक्शन में जाएं, फिर Mahakumbh Insurance पर क्लिक करें.
- अब नए पेज पर खास इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स से संबंधित डिटेल आएगी, यहां आपको Buy Now पर क्लिक करें.
- इसके बाद अपनी यात्रा के तरीके के आधार पर योजना को चुनें.
- प्लान चुनने के बाद उन सभी सदस्यों की डिटेल को दर्ज करें, जिन्हें आप शामिल करना चाहते हैं.
- सब्मिट करने से पहले जानकारियों को पढ़कर चेक कर लें और Satisfied होने की स्थिति में पेमेंट करें.
ये भी पढ़ेंः https://akhbaartimes.com/realme-14-pro-series-launched-camera-features/