LPG Price: त्योहारों से ठीक पहले देशवासियों को बड़ा झटका लगा हैं. अक्तूबर महीने का आज पहला दिन है और इस पहले दिन ही देशवासियों को महंगाई का तगड़ा झटका लगा हैं. 1 अक्तूबर 2024 से ऑयल कंपनियों ने LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी हैं. हालांकि इस बार 14 KG वाले घरेलू गैस सिंलेंडर पर कोई बढ़ोतरी नहीं हुई हैं.

ऑयल कंपनियों ने 19 KG वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर में बढ़ोतरी की हैं. कीमतो में इजाफा होने के बाद अब LPG की नई कीमतें भी सामने आ गई हैं. नई कीमतों के मुताबिक राजधानी दिल्ली में सिलेंडर की कीमत 1691.50 रुपये से बढ़कर अब 1740 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई हैं.

घरेलू सिलेंडर के दामों में बदलाव नहीं

एक ओर जहां 19 KG वीले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है तो वही दूसरी ओर ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने लंबे समय से घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया हैं. केंद्र सरकार ने महिला दिवस पर बड़ी राहत देते हुए 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर पर उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी थी.

जुलाई के बाद लगातार बढ़ाए जा रहे दाम

देश में 19 KG वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में लगातार तीसरे महीने बढ़ोतरी की गई है जुलाई में कमर्शियल सिलेंडर के दाम 30 रुपये घटाए गए थे. लेकिन महीने अगस्त में कमर्शियल सिलेंडर 8.50 रपये महंगा करके झटका दिया गया. इसके बाद सितंबर महीने में एक बार फिर कमर्शियल सिलेंडर के दाम 39 रुपये बढ़ा दिए गए. वही एक बार फिर अक्तूबर महीने में कमर्शियल सिलेंडर 50 रुपये महंगा कर दिया गया है जबकि अक्तूबर का महीना त्योहारी सीजन है. ऐसे में लोगों की जेब पर ऐन मौके पर चपत लग गई हैं.

आज से यह होंगे सिलेंडर के दाम

इंडियन ऑयल की ओर से आज सुबह जारी किए गए ताजा रेट के अनुसार, आज एक अक्टूबर से दिल्ली में इंडेन कंपनी का 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर 1691.50 रुपये में नहीं, बल्कि अब 1740 रुपये का मिलेगा. 14 किलो वाला सिलेंडर 803 रुपये का ही मिलेगा.

मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर 1644 रुपये में नहीं, बल्कि अब 1692.50 रुपये का मिलेगा और घरेलू सिलेंडर 802.50 रुपये में ही मिलेगा. कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर का रेट अब 1802.50 रुपये नहीं, बल्कि 1850.50 रुपये होगा और घरेलू सिलेंडर 829 रुपये का ही मिलेगा. चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर अब 1855 रुपये में नहीं, बल्कि 1903 रुपये में मिलेगा और घरेलू सिलेंड 818.50 रुपये में मिलेगा.