LPG Cylinder Subsidy Yojana 2025केंद्र सरकार की ओर से महिलाओं को रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी का लाभ दिया जाता है. इसके तहत केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से जुड़ी महुलाओं को रसोई गैस सिलेंडर पर 300 रुपए की सब्सिडी (Subsidy) दी जाती है.

इसी के साथ ही कई राज्य सरकारें भी अपने स्तर पर योजना से जुड़ी महिलाओं को सब्सिडी दे रही हैं. इससे कई राज्यों में महिलाओं को 500 तो किसी राज्य में 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर मिल रहा है. सब्सिडी की राशि सरकार सीधे महिलाओं के खाते में ट्रांसफर करती है.

इसी कड़ी में राज्य सरकार की ओर से 26 लाख महिलाओं के खाते में रसाई गैस सिलेंडर सब्सिडी (LPG Cylinder Subsidy) का पैसा ट्रांसफर किया गया है. इस तरह राज्य सरकार ने कुल 27 करोड़ रुपए की राशि महिलाओं के खाते में ट्रांसफर की है.

LPG Cylinder Subsidy आधार प्रमाणन अनिवार्य :

लाभार्थियों के आधार प्रमाणन की प्रक्रिया तेजी हो रही है, जैसे-जैसे आधार प्रमाणित होते जाएंगे वैसी ही लाभार्थियों को योजना का लाभ मिलने लगेगा. आधार प्रमाणित होने के बाद लाभार्थी अपने स्तर से 14.20 किलोग्राम सिलेंडर के लिए भुगतान कर सकते हैं, फिर उनके बैंक खाते में सब्सिडी ट्रांसफर की जाएगी.

LPG Cylinder Subsidy कैसे कराएं आधार प्रमाणित?

जानकारी के मुताबिक, जिन उपभोक्ताओं का आधार प्रमाणित नहीं हुआ है, वो उपभोक्ता अपने वितरक गैस एजेंसियों से संपर्क करें. इसके बाद अपना KYC करवाएं. यह बेहद प्रक्रिया सरल है. ये प्रक्रिया जल्दी पूरा किया जा सकता है. इसके लिए उपभोक्ता को आधार कार्ड, बैंक पासबुक और गैस पासबुक की जरूरत होगी.

आधार कार्ड प्रमाणित करवाने के लिए सभी कोटेदारों को जिम्मेदारी दी गई है. ताकि वे उपभोक्ताओं को जागरूक करें और उन्हें आधार प्रमाणित करने में मदद करें. इसके लिए अपने-अपने क्षेत्रों में सभी पूर्ति निरीक्षक घूम-घूम कर जागरूकता अभियान चला रहे हैं, ताकि हर परिवार का आधार सत्यापन हो पाए.

यह भी पढ़ें: https://akhbaartimes.com/google-pixel-8a-republic-day-sale/