आज के इस दौर में लोग अपनी कमाई में से छोटी बचत कर उसको अगर कहीं इन्वेस्ट करना चाह रहे हैं तो उनके लिए LIC की सुपरहिट स्कीम है. जिसके बदौलत आप लखपति बन सकते हैं. इस मामले में देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम की सेविंग स्कीम्स सुरक्षा और रिटर्न दोनों के हिसाब से खासी प्रसिद्ध है.

भारतीय जीवन बीमा निगम में हर आयु वर्ग के लिए पॉलिसी हैं. जिनमें आप थोड़ा-छोड़ा निवेश करके मोटा फंड इकट्ठा कर सकते हैं. ऐसी ही एक स्कीम है एलआईसी की जीवन आनंद पॉलिसी, जिसमें रोजाना के हिसाब से महज 45 रुपये बचाकर आप 25 लाख रुपये पा सकते हैं.

छोटी सेविंग, बड़ा धमाकाः

अगर आप कम प्रीमियम में अपने लिए मोटा फंड जुटाना चाहते हैं, तो जीवन आनंद पॉलिसी आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है. एक तरह से ये टर्म प्लान की ही तरह है. जितने समय तक की आपकी पॉलिसी है, आप उतने समय तक प्रीमियमका भुगतान कर सकते हैं.

इस स्कीम में पॉलिसीधारक को एक नहीं बल्कि कई मैच्योरिटी बेनिफिट provide कराए जाते हैं. एलआईसी की इस स्कीम में कम से कम एक लाख का सम एशयोर्ड होता है, जबकि मैक्सिमम की कोई लिमिट तय नहीं की गई है.

45 रुपये जमाकर ऐसे बनाएं 25 लाखः

LIC JEEVAN ANAND POLICY में आप करीब 1358 रुपये महीने का जमा करके 25 लाख रुपये का फंड जमा कर सकते हैं. इसे अगर प्रतिदिन के हिसाब से कैल्कुलेट किया जाए तो प्रतिदिन के हिसाब से 45 रुपये आएगा.

ये सेविंग्स आपको लांग टर्म के लिए करनी होगी. इस पॉलिसी के तहत अगर आप रोज 45 रुपये की बचत करते हुए 35 साल के निवेश करते हैं तो इस स्कीम के मैच्योरिटी पूरी होने के बाद आपको 25 लाख की रकम मिलेगी.

डबल बोनस से ज्यादा फायदाः

हर साल 16,300 रुपये का निवेश आप LIC JEEVAN ANAND में अगर 35 साल तक करते हैं, तो कुल मिलाकर जमा राशि 5,70,500 रुपये होगी. अब पॉलिसी टर्म के मुताबिक, इसमें बेसिक सम एश्य़ोर्ड 5 लाख रुपये होगा.

जिसके बाद मैच्योरिटी पीरियड के बाद आपको इस रकम में रिविजनरी बोनस 8.60 लाख रुपये और फाइल बोनस 11.50 लाख रुपये जोड़कर दिया जाएगा. LIC की जीवन आनंद पॉलिसी में दो बार बोनस दिया जाता है, लेकिन इसके लिए आपकी पॉलिसी 15 साल की होनी जरुरी है.