LIC Bima Sakhi: देश की सबसे बड़ी और भरोसेमंद कंपनी LIC की ओर से हाल ही में बीमा सखी स्कीम लांच की गई थी. ये स्कीम कुछ ही दिनों में सुपरहिट हो गई. इसका अंदाजा स्कीम से जुड़ने वाली महिलाओं की तादाद देखकर लगाया जा सकता है. अगर आंकड़ों को देखा जाए तो महज एक महीने के भीतर 50 हजार से ज्यादा महिलाओं ने इस योजना में रजिस्ट्रेशन कराया है.
इस स्कीम को सरकार की ओर से महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए पेश किया गया था, जिसमें सबसे बड़ी खास बात ये है कि ट्रेनिंग के साथ ही उनकी कमाई शुरु हो जाती है. इस योजना के बारे में विस्तार से जानने के लिए आपको इस खबर को अच्छी तरह से पढ़ना होगा.
PM Modi ने किया था लांचः
बीते साल 9 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के पानीपत से LIC Bima Sakhi योजना को लांच किया था. इसे पूरा हुआ एक महीना हो गया. महीने भर में ही इस योजना का जबर्दस्त रिस्पांस मिला है. इस योजना में 52,511 महिलाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. इनमें से 27 हजार से ज्यादा महिलाओं को पूरी प्रक्रिया के बाद अपॉइंटमेंट लेटर भी भेजे जा चुके हैं.
ट्रेनिंग के साथ ही होने लगती है कमाईः
LIC की बीमा सखी योजना कई मायनों में खास है और इसका सबसे बड़ा बेनिफिट ये है कि इससे जुड़ने वाली महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए दी जाने वाली ट्रेनिंग के साथ ही उनकी कमाई भी शुरु हो जाती है. दरअसल, Bima Sakhi Yojna में उन्हें एलआईसी एजेंट बनने की पूरी ट्रेनिंग दी जाती है. इसके एवज में उन्हें हर महीने 5 हजार रुपये से 7 हजार रुपये भी दिए जाते हैं.
स्कीम के तहत ट्रेनिंग लेने वाली महिलाओं को पहले साल 7 हजार रुपये, दूसरे साल 6 हजार रुपये और तीसरे साल 5 हजार रुपये मासिक भी दिए जाने का प्रावधान है. वहीं अपना टारगेट पूरा करने वाली महिलाओं को कमीशन बेस्ड इंसेंटिव देने की भी सुविधा की गई है.
स्कीम के तहत 3 साल की मिलती है ट्रेनिंगः
LIC की बीमा सखी योजना खासतौर पर महिलाओं के लिए तैयार की गई है, जो स्टाइपेंड आधारित स्कीम है. इसमें शामिल होने वाली महिलाओं को तीन साल के लिए एलआईसी एजेंट बनाने की ट्रेनिंग दी जाती है और शुरुआत से ही कुछ पॉलिसियों का टारगेट देकर स्टाइपेंड दिया जाने लगता है. इस स्कीम से जुड़ने के लिए आयु सीमा 18 साल से 70 साल रखी गई है और न्यूनतम योग्यता 10 वीं पास है. लेकिन इसके साथ ही कुछ शर्तें भी लगाई गई हैं. इसके मुताबिक, किसी LIC एजेंट या फिर इसके कर्मचारी के परिजन अप्लाई नहीं कर सकते हैं.
बेहद आसान है LIC की स्कीम से जुड़नाः
बीमा सखी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है, या फिर नजदीकी ब्रांच में जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए अगर जरुरी डाक्यूमेंट्स की बात की जाए तो आवेदन करने के लिए महिला के पास आयु प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, 10 वीं का सार्टिफिकेट और अटेस्टेड कॉपी होने चाहिए. आवेदन करते समय सही-सही जानकारी भरना जरुरी है, क्योंकि मिसमैच होने की स्थिति में आवेदन को खारिज किया जा सकता है.
ये भी पढ़ेः https://akhbaartimes.com/start-great-business-your-home/