Lekhpal Bharti 2025: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी हैं. प्रदेश सरकार जल्द ही लेखपाल के रिक्त पदों को भरने के लिए प्रक्रिया शुरु करने जा रही हैं. राजस्व परिषद ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को रिक्त पदों के लिए भर्ती प्रस्ताव भेजा हैं. उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती का नोटिफिकेशन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जारी किया जाएगा.
Lekhpal Bharti जनवरी से आवेदन की प्रक्रिया:
उम्मीद की जा रही है कि अगले साल के पहले महीने में ही इन पदों के लिए अधियाजन निकाला जाएगा. प्रदेश सरकार में कुछ महीने पहले भी लेखपाल के पदों पर भर्ती हुई थी. लेखपाल भर्ती के लिए विज्ञापन जनवरी महीने में जारी हो जाएगा और जनवरी महीने से आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. हालांकि यह भर्ती पेट के साथ आएगी या फिर बिना पेट के आएगी यह अभ्यर्थियों में सबसे बड़ा सवाल है.
Lekhpal Bharti के लिए योग्यता :
लेखपाल पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास यूपीएसएसएससी PET परीक्षा का वैलिड स्कोर कार्ड होना चाहिए. मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 10+2 (इंटरमीडिएट) परीक्षा पास होना जरूरी है. इसके अलावा आवेदन करते समय अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि नोटिफिकेशन जारी होने के बाद उसमें दी जाने वाली जानकारी को ध्यान से पढ़ें.
Lekhpal Bharti चयन प्रक्रिया :
प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) के स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाता है. लिखित परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन के बाद योग्य उम्मीदवारों का चयन होता है. लेखपाल पद पर चनयित उम्मीदवारों को पे लेवल-3 के तहत 21,700 से 69,100 रुपये वेतनमान दिया जाता है.
ये भी पढ़ें: Expressway: झांसी-जालौन वालों की बल्ले-बल्ले, निकलेगा नया लिंक एक्सप्रेसवे