पश्चिम एशिया में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। ईरान–लेबनान और इज़रायल के बीच जंग की तपिश पूरी दुनिया तक पहुंच रही है। यूक्रेन और रशिया का युद्ध भी लंबे समय से जारी है। दुनिया में जारी इस जंग की हलचल के बीच उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने अपने एक बयान से दुनिया को हिला डाला है। किम को एक बार फिर सनक सवार हुई है और दक्षिण कोरिया को कड़ी धमकी दे डाली है।
किम जोंग उन ने दक्षिण कोरिया को धमकी देते हुए कहा है कि परमाणु से उड़ा डालूँगा सर्वनाश कर दूँगा। किम ने कहा कि अगर उत्तर कोरिया को उकसाया गया या फिर उस पर हमला हुआ तो वह परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करेगा और दक्षिण कोरिया का समूल नाश कर देगा।
दक्षिण कोरिया ने दी थी चेतावनी
दक्षिण कोरिया के नेता ने चेतावनी देता हुए कहा था कि अगर किम जोंग उन ने परमाणु हथियारों का उपयोग करने का प्रयास किया तो उनके शासन का खात्मा कर दिया जाएगा। दक्षिण कोरिया के नेता का ये बयान किम जोंग उन को बर्दाश्त नहीं हुआ और वह बौखला गए और उल्टा दक्षिण कोरिया का नामोनिशान मिटाने की धमकी दे डाली।
तानाशाह किम जोंग उन ने अपने बयान में कहा कि अगर उनके देश पर दक्षिण कोरिया या उसके सहयोगी अमेरिका ने हमला करने की जुर्रत की तो उनकी सेनाएं बिना किसी हिचकिचाहट के परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करेंगी।
दोनों देशों के बीच इस तरह की बयानबाज़ी होती आई है। उत्तर कोरिया लगातार परमाणु केंद्र का विकास कर रहा है और मिसाइलों का परीक्षक जारी रखे हुए है। इसी को ध्यान में रखकर दक्षिण कोरिया की ओर से बयानबाज़ी हुई। जिसके बाद किम कहाँ चुप बैठने वाले। तानाशाह ने अपने ही अन्दाज़ में दक्षिण कोरिया को जवाब दिया।