भारतीय बाजार में KIA ने अच्छा खासा नाम बनाया हुआ है, लोग KIA की गाड़ी लेने में खास दिलचस्पी दिखा रहे हैं. भारत में इसकी SELTOS और SONET एसयूवी को काफी पसंद किया जाता है. लोग इसकी जमकर खरीदारी कर चुके हैं अभी भी कारप्रेमियों की ये पहली पसंद बनी हुई है. अब कंपनी की ओर से एक और एसयूवी को पेश करने की तैयारी की जा चुकी है.
साउथ कोरियन कार कंपनी की ओर से KIA SYROS की एक झलक दिखाई है, जिसे ग्लोबल लेवल पर लांच करने की तैयारी है. भारतीय बाजार में भी जल्द ही इस कार से पर्दा उठने वाला है. अगले महीने में ही लांच होने की संभावना है. किआ अपनी नई कार का नाम clavis रखना चाहती थी लेकिन ऱणनीति के तहत इस एसयूवी का नाम क्लैविस ना रखकर SYROS रखा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो किआ की ओर से एसयूवी के नाम के बारे में पहले क्लैविस नाम ही सोचा गया लेकिन बाद में इसे छोड़ दिया गया.
इस तरह मिला KIA SYROS का नामः
KIA भारत में CARENS और CARNIVAL के नाम से एमपीवी की बिक्री करती है जिनका नाम C से शुरु होता है. CYROS को COMPACR SUV के तौर पर बेचा जाएगा. इसलिए KIA की ओर से अपनी SUV को ‘S’ से नाम देना बेहतर समझा क्योंकि कंपनी एसयूवी सेगमेंट में SELTOS और SONET की बिक्री करती है.
KIA SYROS में है कंफर्ट जोनः
नई KIA SYROS की बात की जाए तो इस एसयूवी में रियर सीट स्पेस और कंफर्ट पर ज्यादा ध्यान दिया गया है. इसलिए ये बाकी COMPACT SUV से अलग रहेगी. इसमें फ्लैट रुफ और अपराइट रियर के साथ एक BOXY डिजाइन है, ताकि गाड़ी के अंदर ज्यादा से ज्यादा स्पेस मिल सके. SYROS में SONET के मुकाबले ज्यादा इंटीरियर स्पेस रहेगा और ये SELTOS के टक्कर की एसयूवी हो सकती है.
फिलहाल KIA की ओर से SYROS के इंजन का लेकर किसी प्रकार का कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि पहले इसका फ्यूल बेस्ड वर्जन ही बाजार में लांच किया जाएगा. इसके बाद कंपनी की ओर से SYROS की ओर से EV वर्जन को भी उतारा जा सकता है. दोनों वर्जन को फ्रंट व्हील ड्राइव के तौर पर पेश किया जाएगा. अपकमिंग SYROS COMPACT SUV को HYUNDAI VENUE, KIA SONET, MARUTI BREZZA, एसयूवी से ऊपरी रेंज में इस गाड़ी को उतारा जा सकता है.