KIA CLAVIS: दक्षिण कोरियाई कार निर्माता KIA INDIA ने घरेलू बाजार के लिए अपनी नई पेशकश के रुप में Clavis SUV के टीजर को लांच किया है. इस मॉडल का एक और नाम किआ साइरोस भी होने की संभावना जताई जा रही है. अपने एसयूवी पोर्टफोलियो में कंपनी KIA CLAVIS को बाजार में पहले से मौजूद SELTOS और SONET जैसी SUV के बीच प्रतिस्पर्धा करेगी.
नई SUV के डिजाइन की बात की जाए तो ये किआ के विकसित डिजाइन 2.0 को दर्शाता है, जिसमें हाल ही के दिनों में लांच हुई कॉर्निवल और किआ EV9 की झलक नजर आती है. ये नई गाड़ी आकर्षक लुक में सेगमेंट-फस्ट फीचर्स, ज्यादा स्पेस और सुरक्षा के साथ दस्तक देगी.
लुक और फीचर्सः
इसके लुक और फीचर्स की बात करें तो इस एसयूवी में 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सनरूफ, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एम्बिएंट लाइटिंग, कनेक्टेड कार फीचर्स, 6 एयरबैग, एडास, तकनीक और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स की उम्मीद जताई गई है. अगर इसके लुक की बात करें तो इसे एल-शेड एलईडी टेल लैंप और वर्टिकल एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ फंक्शनल रुफ दिए गए हैं. इसके साथ ही बेहतरीन फ्रंट डिजाइन के साथ बॉक्सी टेल सेक्शन दिया जाएगा.
इंजन और परफार्मेंसः
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक क्लैविस को 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा. इसके अलावा इसका SUV अवतार मिलने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है. आईसीई इंजन के साथ इसे 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में पेश किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है.