बिहार के जाने-माने शिक्षक खान सर को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. खान सर के साथ पुलिस ने छात्र नेता दिलीप को भी हिरासत में लिया है. खान सर आज नॉर्मलाइजेशन का विरोध कर रहे छात्रों के बीच पहुंच गए थे, यही वजह है कि पुलिस ने उन्हें भीड़ के बीच से पकड़ लिया और थाने ले गई.
क्यों गिरफ़्तार हुए खान सर?
दरअसल, बीपीएससी 70वीं की परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में आज बिहार दकी राजधानी पटना के बेली रोड से लेकर गर्दनीबाग इलाके में आज अभ्यर्थियों ने जमकर प्रदर्शन किया.
आंदोलनकारी छात्र लोक सेवा आयोग के चेयरमैन से मिलने उनके दफ्तर जा रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया. पुलिस के रोकने पर जब छात्रों ने जाने की जिद की तो पुलिस ने बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कर दिया.
इसके बाद आंदोलनकारी छात्र पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पहुंचे. वहीं पर जाने माने शिक्षक खान सर और उनके गुरू रहमान भी पहुंच गए. खान सर ने कहा कि छात्रों की मांग बिल्कुल जाएज है, हम नॉर्मलाइजेशन को रद्द कराकर ही रहेंगे.
अगर बच्चों का समय खराब होगा तो बीपीएससी को डेट आगे बढ़ानी ही होगी. सर्वर प्रॉब्लम की वजह से जो छात्र फॉर्म नहीं भर पाए थे उन्हें एक दिन का समय दिया जाए. पटना पुलिस ने खान सर को छात्रों के बीच से ही गिरफ्तार कर लिया और गर्दनीबाग थाने ले आई.
छात्रों के आंदोलन के बाद बीपीएससी चेयरमैन रवि मनु भाई परमार ने बयान जारी करते हुए कहा कि अगली परीक्षा से नॉर्मलाइजेशन जरूर लागू होगा.
उन्होंने छात्रों से अपील करते हुए कहा कि जब नॉर्मलाइजेशन लागू ही नहीं हुआ तो विरोध क्यों किया जा रहा है. विज्ञापन में सभी चीजों की जानकारी दे दी गई थी, परीक्षा की तैयारी को छोड़कर प्रदर्शन करना उचित नहीं है.
ये भी पढ़ें: इंडिया गठबंधन की लीडरशिप पर ममता बनर्जी के दावे का सपा ने किया समर्थन तो कांग्रेस ने जताया विरोध