Ganga Expressway

Kanpur to Mumbai: यूपी से कानपुर से मध्यप्रदेश के सागर तक के लिए नेशनल हाईवे का निर्माण किए जाने का प्रस्ताव पास हो गया है. इस हाईवे की मंजूरी मिलने के बाद कानपुर से महोबा तक के बीच में आने वाले 96 गांवों की चांदी हो गई है. जिस समय नेशनल हाइवे का निर्माण हो जाएगा तो इन गांवों की तस्वीर और तकदीर दोनों ही बदल जाएगी. इस हाइवे के प्रस्ताव को केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को इस परियोजना के लिए डीपीआर बनाने की मंजूरी दे दी है.

साल 2021 में हुआ था इसका ऐलान(Kanpur to Mumbai)

इस हाईवे को केंद्र सरकार ने साल 2021 में बनाने के लिए ऐलान किया गया था. हालांकि इसको अमलीजामा पहनाने में एक साल का वक्त लग गया.

2021 में हुआ था ऐलान

इस हाईवे को लेकर केंद्र सरकार ने साल 2021 में ही ऐलान कर दिया था, जिस दौरान कानपुर से सागर(Kanpur to Mumbai) तक नेशनल हाईवे के समानांतर रमईपुर में बने रिंग रोड से लेकर महोबा के कबरई तक बनाने का प्लान था, हालांकि इस प्रोजेक्ट को कानपुर नगर, फतेहपुर, हमीरपुर और महोबा के 96 गांवों के आस-पास से गुजरेगा. इसको लेकर सर्वेक्षण का काम हो गया है. जल्द ही इस काम को शुरु कर दिया जाएगा.

कानपुर से सागर के बीच बनमने वाले इस हाईवे के बन जाने से आपके लिए मुंबई पहुंचना बेहद आसान हो जाएगा. इसके बन जाने से कानपुर-सागर हाईवे(Kanpur to Mumbai) पर यातायात का दबाव कम होगा. अगर इस समय की बात की जाए तो कबरई से कानपुर के बीच सबसे अधिक लोग दुर्घटना का शिकार होते हैं. इस वजह से ही इसे खूनी हाईवे भी कहा जाने लगा है.

Kanpur to Mumbai

इस हाईवे को ग्रीन हाईवे बन जाने से दुर्घटना में कमी की आशंका की जा रही है. इस ग्रीन हाईवे के बन जाने से 96 गांवों का विकास तो होगा ही इसके साथ ही इन इलाकों में क्षेत्रीय विकास, रोजगार के अवसरों, पर्य़टन, कृषि और उद्योग को बढ़ावा मिलेगा. इससे यहां के स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा. इसके अलावा गांव के लोगों की तकदीर बदल जाएगी.

ट्रैफिक से मिलेगी निजातः

कानपुर-सागर हाईवे के बन जाने से मध्यप्रदेश, छत्तीसहगढ़, महाराष्ट्र आदि राज्यों से आने-जाने वाले भारी वाहनों की सहूलियत होगी. इसके साथ ही ट्रैफिक में कमी आएगी. इस हाईवे की बात करें तो ये 112 किलोमीटर का होगा.

ये भी पढ़ें: Ganga Expressway: गंगा एक्सप्रेस-वे को लेकर बड़ा अपडेट, 60% निर्माण कार्य हुआ पूरा जाने कब होगा शुरु