कानपुर-लखनऊ हाईवे में एलिवेटेड एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य काफी तेजी से साथ किया जा रहा है. जिसके कारण लखनऊ और कानपुर के हाईवे पर जाम के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. आने वाले 20 दिनों में यह समस्या और भी बढ़ने वाली है. बता दें कि हाईवे पर आजाद मार्ग चौराहे के पास एलिवेटेड एक्सप्रेस-वे का अंडरपास बनाया जाने वाला है. इस अंडरपास का कार्य 20 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलने वाला हैं.

इसी के साथ ही SP उन्नाव व कानपुर के DSP यातायात ने निरीक्षण कर ट्रैफिक डायवर्जन का प्लान भी तैयार कर दिया है. बता दें कि कानपुर, झांसी, कानपुर देहात, हमीरपुर आदि जिलों से आने वाले सभी भारी वाहनों को उन्नाव की तरफ आने से रोकने के लिए दूसरे रास्ते पर मोड़ा जाएगा. इसी के साथ ही हल्के वाहन, यात्री वाहन पहले की तरह ही चलाए जाएंगे. दिन सोमवार को को उन्नाव SP दीपक भूकर, CO यातायात सोनम सिंह, कानपुर जिले के DC रविंदर कुमार ने टीम के साथ मौका मुआयना किया हैं.

कानपुर में वाहनों को नहीं रोकने से हो रही मुश्किलः

ट्रैफिक डायवर्जन में कानपुर शहर से ज्यादा सहयोग नहीं मिल पा रहा है. इस मामले पर कई बार बात भी हो चुकी है. लेकिन कुछ भी परिणाम नहीं निकल रहा है. इसी के साथ ही कानपुर और लखनऊ के बड़े अधिकारियों से इस मामले के बारे में पत्राचार भी किया जा चुका है. सभी भारी वाहनों को उन्नाव से भेजने पर डायवर्जन प्वाइंट पर काफी ज्यादा ट्राफी लोड़ बढ़ रहा हैं.

82 KM में तीन जगह बाधा और सड़क भी बन रहीः

कानपुर-लखनऊ हाईवे की उन्नाव जिले में इसकी लंबाई लगभग 82 KM है. इसी 82KM में तीन जगह पर यातायात बाधित होता है. जिसके कारण लोगों को काफी ज्यादा जाम का सामना करना पड़ता है. उन्नाव में पुरवा मोड़ पर भारी वाहनों का डायवर्जन अक्टूबर 2023 से ही लागू कर दिया गया था.

इसी के साथ ही लखनऊ की ओर जाने वाले सभी भारी वाहनों को पुरवा, मौरावां, मोहनलालगंज से होते हुए लखनऊ भेजा जा रहा है. एक्सप्रेस-वे बनने के साथ ही कानपुर और हाईवे की सड़क पर नवीनीकरण का भी काम किया जा रहा है. जिसके कारण लगभग 5 से 6 KM तक सभी वाहन एक ही लेन में जाते है. बता दें कि सोनिक मोड़ पर गंगा एक्सप्रेस-वे का और जाजमऊ के पास एलिवेटेड एक्सप्रेस-वे के अंडरपास का काम चल रहा हैं.

डायवर्जन के दौरान इन रास्तों से निकलेः

1. कानपुर से उन्नाव या लखनऊ जाने वाले सभी हल्के वाहनों के लिए किसी भी प्रकार को कोई भी डायवर्जन नहीं लागू किया गया है. फिर भी अगर आप असान आवागमन चाहते है तो कानपुर जाने के लिए गंगा बैराज का विकल्प चुन सकते है. आप गंगा बैराज होते हुए शंकरपुर सराय से सरोसी से उन्नाव जा सकते है.

2. इसी के साथ ही कानपुर के लिए शिवराज से फतेहपुर चौरासी होते हुए काली मिट्टी चौराहा पर उन्नाव-हरदोई मार्ग पर आसानी से जा सकते है. यहीं से आप उन्नाव यह फिर मियागंज होते हुए आप काफी आसानी से लखनऊ जा सकते हैं.

3. इसके अलावा बिठूर और कल्याणपुर की ओर के लोग परियर-चकलवंशी मार्ग से होते हुए चकलवंशी चौराहा से हरदोई, उन्नाव या मियागंज से लखनऊ-बांगरमऊ मार्ग पहुंच सकेंगे.

यह है डायवर्जन प्लानः

  • जो भारी वाहन झांसी और दिल्ली से आते है उनको कानपुर के भोगनीपुर से घाटमपुर की तरफ से डायवर्ट करके चौडगरा, रायबरेली, बछरावां से होते हुए मोहनलालगंज से लखनऊ के लिए भेजा जाएगा.
  • हमीरपुर से आने वाले सभी भारी वाहनों को कानपुर नगर के घाटमपुर से चौडगरा, रायबरेली, मोहनलालगंज से निकाल कर लखनऊ भेजा जाएगा.
  • झांसी की तरफ से आने वाले सभी भारी वाहनों को कानपुर के रामादेवी चौराहे से चौडगरा की तरफ ओर मोड़ दिया जाएगा. जिसके बाद मोहनलालगंज से निकालकर लखनऊ रुट पर भेजा जाएगा.
  • इसी के साथ ही कानपुर और उन्नाव की ओर से आने वाले सभी भारी वाहनों को दही चौकी से पुरवा रोड़ की तरफ मोड़ दिया जाएगा. जिसके बाद सभी वाहन पुरवा, मौरावां, गुरुबक्शगंज, बछरावां और मोहनलांलगंज होते हुए लखनऊ के लिए निकाल दिया जाएगा.
  • दिल्ली और आगरा की ओर से आने वाली भारी वाहनों को आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे से जाने का प्लान बनाया जा रहा हैं.
  • मरहला चौराहा( शुक्लांगज) से अचलगंज व कानपुर को आने जाने वाले सभी हल्के वाहन आजाद मार्ग से बाएं घूमकर शेखपुर नरीकट/गदनखेड़ा से यू-टर्न लेकर जा सकते हैं.
  • इसके अलावा चलगंज से मरहला चौराह। लखनऊ की ओर जाने वाले सभी हल्के व भारी वाहन आजाद मार्ग से बाएं से घूमकर त्रिभुवन खेड़ा कट से यू-टर्न लेकर गंतव्य की ओर जा सकते हैं.
  • नऊ की तरफ से आने वाले सभी हल्के व भारी वाहन, जिनको मरहला चौराहे की ओर जाना है, वह त्रिभुवन खेड़ा से यू-टर्न लेकर अपने स्थान पर आसानी से जा सकते हैं.
  • कानपुर की तरफ से आने वाले सभी हल्के व भारी वाहन, जिनको अचलगंज की ओर जाना है, वह सभी शेखपुर नरीकट से यू-टर्न लेकर जाएंगे.