पेट्रोल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक के बाद अब पानी से चलने वाला स्कूटर जल्द ही बाजार में आने वाला है. इसका कान्सेप्ट जॉय ई बाइक कंपनी ने भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में पेश किया था. फिलहाल कंपनी ने पानी से चलने वाले इस स्कूटर के फाइनल प्रोडक्ट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है.

मीडिया रिपोट्स की मानें तो अगले साल होने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में इस स्कूटर को पेश किया जा सकता है. इतना ही नहीं ऑटो एक्सपो 2025 में भी इस स्कूटर को दिखाए जाने की पूरी उम्मीद है.

मीडिया रिपोट्स के मुताबिक जॉय ई बाइक की पैरेंट कंपनी वार्डविजार्ड हाइड्रोजन फ्यूल सेल और इलेक्ट्रोलाइजर टेक्नोलॉजी पर लगातार काम कर रही है. इसी टेक्नोलॉजी के तहत ये स्कूटर पानी से चलेगा. अगर ये टेक्नोलॉजी भारत में सफल होती है तो साफ सुथरी मोबिलिटी में बहम रोल निभा सकती है.

इसके आने से प्रदूषण में काफी हद तक कमी जाएगी क्योंकि ये स्कूटर डिस्टिल्ड वाटर से चलेगा. ये टेक्नोलॉजी पानी के मॉलिक्यूल्स को तोड़कर उसमें से हाइड्रोजन के मॉलिक्यूल्स को अलग करती है. जब हाइड्रोजन अलग हो जाता है तो ये स्कूटर हाइड्रोजन को फ्यूल के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है.

इसी से ये स्कूटर चलता है. पानी से चलने वाले इस स्कूटर की स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे रहने का अनुमान है. दावा किया जा रहा है कि एक लीटर पानी में ये तकरीबन 150 किलोमीटर की दूरी तय करेगा.

फिलहाल कंपनी इस टेक्नोलॉजी को बेहतर बनाने के लिए काम कर रही है. जब तक इस स्कूटर का फाइनल डिजाइन बाजार मे नही आ जाता तब तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी लेकिन इतना तय है कि जल्द ही पानी से चलने वाला स्कूटर बाजार में आ जाएगा.