ऑयल इंडिया लिमिटेड में युवाओं के लिए नौकरी पाने का अच्छा अवसर है। ऑयल इंडिया लिमिटेड की ओर से विभिन्न पदों के लिए नौकरी निकाली गई है। जिसमें इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक, एसोसियेट इंजीनियर पद शामिल हैं। इन पदों पर आवेदन के लिए ऑयल इंडिया के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। जिस भी पद पर आप नौकरी पाने के इच्छुक हैं उस पद को चुनकर ऑनलाइन के जरिए अपना आवेदन ऑयल इंडिया तक पहुँचा सकते हैं।

ऑयल इंडिया इस भर्ती के ज़रिए 40 पदों पर बहाली करने वाली है. अगर आप इस ऑयल इंडिया में नौकरी का मन बना रहे हैं तो 21 अक्टूबर तक अप्लाई कर सकते हैं. यानि आवेदन की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर तय की गई है।

ऑयल इंडिया में भरे जाने वाले पदों की संख्या

इलेक्ट्रीशियन – 18 पद

मैकेनिक(एसी और आर ) – 2 पद

एसोसियेट इंजीनियर(इलेक्ट्रिकल) – 20 पद

आयुसीमा

जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आयुसीमा 20 वर्ष से 35 वर्ष

ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आयुसीमा – 20 वर्ष से 38 वर्ष

एससी/एसटी कैटेगरी वालों के लिए 20 वर्ष से 40 वर्ष

चयन प्रक्रिया

ऑयल इंडिया के इस भर्ती के लिए जो भी आवेदन करेगा। उसका चयन वॉकइन प्रैक्टिकल/स्किल टेस्ट और व्यक्तिगत मूल्यांकन के माध्यम से की जाएगी। इस प्रक्रिया के लिए किसी भी उम्मीदवार को यात्रा भत्ता नहीं मिलेगा।

जो भी अभ्यर्थी ऑयल इंडिया में नौकरी के लिए आवेदन करता है। उसे वॉक इन इंटरव्यू के लिए निश्चित तारीख़ की जानकारी दी जाएगी। जिसके बाद उसे ऑयल इंडिया के कर्मचारी कल्याण कार्यालय, नेहरू मैदान दुलियाजान में पहुँचना होगा। अगर इंटरव्यू अच्छा जाता है तो अभ्यर्थी नौकरी का पात्र बन जाएगा। नौकरी की तलाश में जुटे युवाओं के लिए एक अच्छा अवसर है।