अगर आप जॉब की तलाश में हैं तो ये खबर आपके काम की है. कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए बेहतरीन मौका निकाला है. ईएसआईसी ने पार्ट टाइम और फुल टाइम स्पेशलिस्ट एवं पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल ऑफीसर के पदों पर वैकेंसी निकाली है.

जो लोग भी इस जॉब के लिए अप्लाई करने का मन बना रहे हैं वो ईएसआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं. इसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अगर आप इस जॉब के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं तो एक अक्टूबर से पहले अप्लाई कर सकते हैं.

पार्ट टाइम और फुल टाइम स्पेशलिस्ट के लिए अधिकतम आयु सीमा 69 वर्ष तथा पीजीएमओ पद के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए. आवदेन करने वालों की योग्यता नोटिफिकेशन में दी गई है. सैलरी 85000 से 123000 तक है.

उम्मीदवारों का चयन वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. इसमें आपको कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी. चयनित उम्मदवारों को अधिकतम 364 दिनों की अवधि के अनुबंध पर रखा जाएगा. इस अवधि के बाद अनुबंध बढ़ाने का कोई प्रवधान नहीं होगा. किसी भी स्थाई सेवा का दावा नहीं किया जा सकेगा.

उम्मीदवारों को इंटरव्यू के दिन अपने सभी मूल दस्तावेजसें के साथ दिए गए पते चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय, ईएसआईसी अस्पताल, होटगी रोड सोलापुर 413003 में दिनांक 01 अक्टूबर 2024 समय सुबह 10 बजे से लेकर शाम 04 बजे तक उपस्थित होना होगा.