Jio अपने सस्ते मोबाइल प्लान के लिए यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय है. इसी कारण महज कुछ साल पहले टेलीकॉम सेक्टर कंपनी आज सबसे ज्यादा यूजर्स वाली टेलीकॉम कंपनी बन गई है. जुलाई 2024 में सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने अपने मोबाइल टैरिफ में बढ़ोत्तरी की है. जियो ने भी अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान की दरों को बढ़ा दिया है. इसके साथ ही कंपनी की ओर से यूजर्स को मिलने वाले अनलिमिटेड 5G डेटा को भी लिमिट कर दिया है. जियो के पास एक और सस्ता प्लान है, जिसमें यूजर्स एक साथ 3 सिमकार्ड चला सकते हैं.
JIO का 449 रुपये वाला प्लानः
रिलायंस जियो का ये सबसे सत्ता फैमिली पोस्टपेड प्लानहैं जिसमें तीन सिम कार्ड चल सकते हैं. इस प्लान के लिए यूजर्स को 449 रुपये प्रति महीने के हिसाब से खर्च करने होंगे. इसके साथ ही यूजर्स को 18 प्रतिशत GST भी देना होगा. इस प्लान में मिलने वाले लाभ की बात करें तो यूजर्स को इस प्लान में हर मोबाइल नंबर पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का भी लाभ मिलता है.
इसके साथ ही यूजर्स को प्रतिदिन 100 SMS मुफ्त में दिए जाएंगे. इस प्लान में यूजर्स को 75 GB डेटा ऑफर किया जाता है. इसके अलावा कंपनी अपने इस सस्ते प्लान में यूजर्स को हर सिम कार्ड पर 5GB एक्स्ट्रा डेटा ऑफर कर रही है. इस तरह से यूजर्स को कुल 90GB डेटा का लाभ मिलेगा.
हाईस्पीड डेटा खत्म होने के बाद यूजर्स को 10 रुपये प्रति GB के हिसाब से अतिरिक्त चार्ज देना होगा. 5G स्मार्टफोन यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर किया जाएगा. इसके साथ ही कंपनी अपने इस प्लान में यूजर्स को जियो सिनेमा, जियो टीवी और जियो क्लाउड का एक्सेस ऑफर करती है.