देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस Jio ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए बेहद सस्ता और किफायती प्लान पेश कर दिया है. जियो का ये प्लान छोटे रिचार्ज में बड़ा धमाका साबित हो सकता है. Jio के इस प्लान की कीमत महज 11 रूपये है.

आइये जानते हैं जियो के इस बेहद सस्ते प्लान के बारे में. रिलायंस जियो के इस 11 रूपये के प्लान में यूजर्स को 10 जीबी डेटा दिया जा रहा है. इस 10 जीबी डेटा की वैलिडिटी महज एक घंटे के लिए ही होगी.

रिचार्ज करने के एक घंटे के भीतर आपको इस डेटा का इस्तेमाल करना होगा. इसका समय रिचार्ज करने के बाद से शुरू हो जाएगा. जियो के इस रिचार्ज में डेटा के अलावा कोई अन्य बेनिफिट नहीं मिलेगा. जियो के इस सस्ते रिचार्ज का फायदा उन लोगों को मिलेगा जिन्हें कम समय के लिए अधिक डेटा की जरूरत पड़ती है.

इसका सबसे ज्यादा मजा तक मिलेगा जब आपको अपना फोन अपडेट करना हो, एचडी क्वालिटी की वीडियो को देखना हो या फिर हैवी फाइल को डाउनलोड या अपलोड करना हो.

बता दें कि मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने जब भारतीय टेलीकॉम बाजार में कदम रखा था तो उसने लोगों को मुफ्त सिम के साथ अनलिमिटेड मुफ्त कॉलिंग और इंटरनेट की सुविधा दी थी. जियो के आने के बाद तमाम टेलीकॉम कंपनियों की नींदें उड़ गई थी.

शुरू में जियो में काफी घाटा सहा लेकिन बाद में धीरे-धीरे वो फायदे में पहुंच गए. फ्री सेवा बंद करने के बाद जियो ने बेहद कम दाम पर इंटरनेट और कॉलिंग के प्लान पेश किए थे. इसके बाद धीरे-धीरे रिजार्च के दाम को बढ़ाया गया.

अब कंपनी फायदे में है और जल्द ही भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट होने की तैयारी में है. बताया जा रहा है कि जियो जल्द ही अपना आईपीओ ला सकती है. साल 2025 की शुरूआत से लेकर मध्य तक में जियो का आईपीओ आ सकता है.