Reliance jio अपने यूजर्स को बेहतरीन ऑफर्स देने के लिए हमेशा से ही चर्चा में रहा है. कंपनी ने हाल ही में कुछ ऐसे प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स लांच किए हैं. जिनके साथ आपको नेटफ्लिक्स के फैन है और किफायती प्लान्स की तलाश कर रहे हैं. तो ये प्लांस आपके लिए बेहद शानदार होने वाला है. ऐसे में आपको इसके प्लान के बारे में जानना होगा.
1799 वाला प्रीपेड प्लानः
जियो के इस प्रीमियम प्लान के साथ आपको नेटफ्लिक्स का बेसिक सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है. नेटफ्लिक्स बेसिक सब्सक्रिप्शन की कीमत 199 रुपये प्रतिमाह होती है, लेकिन इस प्लान के साथ ये 84 दिनों के लिए मुफ्त दिया जा रहा है. जिसकी कुल कीमत 600 के करीब होती है.
ये है फायदेः
- 84 दिनों की वैधता
- हर दिन 3GB डाटा
- अनलिमिटेड 5G एक्सेस
- अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग
- रोजाना 100SMS
- जियो सिनेमा, जियो टीवी और जियो क्लाउड का एक्सेस
1299 वाला प्रीपेड प्लानः
ये प्लान उन यूजर्स के लिए है जो थोड़ा कम खर्च करना चाहते हैं. इस प्लान में नेटफ्लिक्स का मोबाइल सब्सक्रिप्शनदिया जाता है जिसकी कीमत 149 रुपये प्रतिमाह रखी गई है.
1299 वाले प्लान की खासियतः
- 84 दिनों की वैधता
- हर दिन 2GB डेटा
- अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग
- रोजाना 100 SMS
- नेटफ्लिक्स मोबाइल सब्सक्रिप्शन
जियो का पोस्टपेड प्लानः
पोस्टपेड यूजर्स के लिए जियो का 749 वाला प्लान काफी प्रसिद्ध है. इसमें आपको नेटफ्लिक्स बेसिक सब्सक्रिप्शन के साथ ही अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है.
इस प्लान में क्या-क्या मिलेगाः
- 100GB डेटा हर महीने
- परिवार के 3 सदस्यों के लिए अतिरिक्त सिम
- अनलिमिटेड वॉयल कॉलिंग
- अमेजन प्राइम और नेटफ्लिक्स बेसिक का फ्री एक्सेस
ये भी देखें: Jio, Airtel, Vi और BSNL यूजर जानें नया नियम, 1 दिसंबर से मोबाइल में नहीं आएंगे OTP !